कर्नाटक में सरेआम नुपुर शर्मा के पुतले को फंदे से लटकाया, द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर ने कहा- ये ईरान, इराक और सीरिया नहीं...
कर्नाटक की सरेआम हुई कट्टरता को बढ़ावा देने वाली इस घटना पर द कश्मीर फाइल्स फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने काफी तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने नुपुर शर्मा के खिलाफ इस तरह के प्रदर्शन पर आपत्ति जताते हुए ट्वीट किया।
बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा की विवादित टिप्पणी को लेकर देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं। कई राज्यों में जमतर हंगामा मचा है। राजाधानी दिल्ली में जामा मस्जिद के बाहर जुमे की नमाज के बाद लोग सड़कों पर भी आ गए थे। वहीं उत्तर प्रदेश में तो कई शहरों में पत्थरबाजी और तोड़फोड़ का नजारा भी देखने को मिला है। लेकिन इन सब से इतर प्रदर्शन की आड़ में कट्टरता को बढ़ावा देने वाला मंजर कर्नाटक में नजर आया। कर्नाटक के बेलगाम में फोर्ट रोड स्थित मस्जिद के समीप कुछ लोगों ने नुपुर शर्मा के पुतले को सरेआम फंदे से लटका कर फांसी दी। इसके बाद उनके खिलाफ नारेबाजी भी की गई।
इसे भी पढ़ें: हावड़ा हिंसा पर ममता का ट्वीट, कहा- कुछ राजनीतिक दल कराना चाहते हैं दंगे, बीजेपी का गुनाह लोग भुगतेंगे?
कर्नाटक की सरेआम हुई कट्टरता को बढ़ावा देने वाली इस घटना पर द कश्मीर फाइल्स फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने काफी तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने नुपुर शर्मा के खिलाफ इस तरह के प्रदर्शन पर आपत्ति जताते हुए ट्वीट किया। विवेक अग्निहोत्री ने पुर के पुतले की फोटो पोस्ट करते हुए कहा, 'माफ करना दोस्तों यह न तो ईरान है, न इराक है और न ही सीरिया है... यह आज का भारत है। यह आज का पुतला है, अगर फौरन सजा नहीं दी गई, तो जल्द ही इस पुतले की जगह असली लोग होंगे। खिलाफत आंदोलन आज भी जिंदा है। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा कि प्रिय शिक्षित मुस्लिम मित्रों, इस खिलाफत 2.0 के खिलाफ आवाज उठाने की आपकी बारी है। आपके लिए इस तरह के आतंकवाद और बर्बर व्यवहार के खिलाफ खड़े होने का समय आ गया है। आप शिकायत नहीं रख सकते और शांति, सद्भाव और एकता के बारे में कुछ नहीं कर सकते। धिक्कार है चुप रहने वालों पर।
अन्य न्यूज़