हावड़ा हिंसा पर ममता का ट्वीट, कहा- कुछ राजनीतिक दल कराना चाहते हैं दंगे, बीजेपी का गुनाह लोग भुगतेंगे?

Mamata
Creative Common
अभिनय आकाश । Jun 11 2022 1:13PM

ममता बनर्जी ने ट्विट कर कहा कि जैसा कि मैं पहले भी कह चुका हूं कि हावड़ा में पिछले दो दिनों से हिंसक घटनाएं हो रही हैं। इसके पीछे कुछ राजनीतिक दल हैं और वे दंगे कराना चाहते हैं।

पैगंबर मोहम्मद को लेकर बीजेपी नेता नुपुर शर्मा के बयान को लेकर हावड़ा में विरोध प्रदर्शन से साथ ही वहां अफरातफरी का माहौल है। पश्चिम बंगाल में कल जुमे की नमाज के बाद हिंसा भड़की थी।प्रदर्शनकारियों के साथ उलुबेरिया पुलिस की झड़प भी हुई है। सड़कों पर निकले लोगों ने पुलिस पर पथराव किया है जिसके बाद पुलिस ने आसूं गैस के गोले दागे हैं। प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सख्त कदम उठाए। सोमवार तक जिले भर में इंटरनेट सेवा बंद रही। स्थिति को देखते हुए 13 जून तक इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। 

इसे भी पढ़ें: नूपुर शर्मा के बयान पर हावड़ा में बवाल, प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बूथ में लगाई आग, रांची में भी हिंसा

पुलिस वाहनों में आग लगाने और भाजपा कार्यालयों में तोड़फोड़ करने के भी आरोप लगे हैं। ऐसे में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी को निशाने पर लिया। ममता बनर्जी ने ट्विट कर कहा कि जैसा कि मैं पहले भी कह चुका हूं कि हावड़ा में पिछले दो दिनों से हिंसक घटनाएं हो रही हैं। इसके पीछे कुछ राजनीतिक दल हैं और वे दंगे कराना चाहते हैं। लेकिन इन्हें बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उन सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही ममता बनर्जी ने सवाल उठाते हुए पूछा कि बीजेपी का गुनाह, भुगतेंगे लोग? 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़