दिल्ली में कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 160 हुई, संक्रमण के मामले 10,000 के पार
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । May 18 2020 8:24PM
कोरोना वायरस के 299 नए मामले सामने आए हैं जबकि फिलहाल इसके 5,409 मरीज उपचार से गुजर रहे हैं। कोरोना वायरस के मामले 10,000 के पार जाने के साथ ही दिल्ली ऐसा चौथा राज्य/केंद्रशासित प्रदेश बन गया है जहां इस महामारी के मामले 10000 से ऊपर हो गये।
नयी दिल्ली। दिल्ली में कोविड-19 से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या सोमवार को बढ़ कर 160 हो गई जबकि संक्रमण के मामले 10,000 के पार चले गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के 299 नए मामले सामने आए हैं जबकि फिलहाल इसके 5,409 मरीज उपचार से गुजर रहे हैं। कोरोना वायरस के मामले 10,000 के पार जाने के साथ ही दिल्ली ऐसा चौथा राज्य/केंद्रशासित प्रदेश बन गया है जहां इस महामारी के मामले 10000 से ऊपर हो गये।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार महाराष्ट्र में कोविड-19 के 33,055 , गुजरात में 11,379 , तमिलनाडु में 11,224 मामले हो चुके हैं। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को जारी बुलेटिन में कहा कि दिल्ली में कोविड-19 से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 160 हो गई है और संक्रमण के मामले बढ़ कर 10,054 हो गए हैं। यहां रविवार को कोविड-19 के मामले 9,755 थे और मृतक संख्या 148 थी।दिल्ली के अंदर अभी तक कोरोना के 10,054 मामले सामने आए हैं, परन्तु लोग ठीक होकर घर जा रहे हैं, इसमें से लगभग 45 प्रतिशत लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं :दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल pic.twitter.com/EzwBcYlFrG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 18, 2020
299 नये मामलों के साथ ही यहां इस संक्रमण के मामले बढ़कर 10054 हो गये। जितने मरीजों की मौत हुई, उनमें 82 मरीज 60 साल या उससे अधिक उम्र के थे यानी 52 फीसद मरीज बुजुर्ग थे। बुलेटिन के अनुसार 45 मरीज 50-59 साल के और 33 मरीज 50 साल से कम उम्र के थे। कोविड-19 से मौत पर ‘कम रिपोर्टिंग’ को लेकर आलोचना से घिरी दिल्ली सरकार ने रविवार को अस्पतालों के लिए इस संबंध में मानक संचालन प्रक्रिया जारी की।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़