UP में अबतक कोरोना वायरस से 8,870 व्यक्ति संक्रमित, 5,257 मरीज हो चुके हैं ठीक

Coronavirus

प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 5,257 लोग इलाज के बाद संक्रमण मुक्त होकर घर पहुंच गए हैं।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बुधवार को 141 और लोग के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। प्रदेश में अभी तक कुल 8,870 लोग इस वायरस से संक्रमित हुए हैं। प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 5,257 लोग इलाज के बाद संक्रमण मुक्त होकर घर पहुंच गए हैं और राज्य में फिलहाल 3,383 लोग का कोरोना वायरस संक्रमण के लिए इलाज चल रहा है। प्रसाद बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से अब तक 230 लोग की मौत हुई है। 

इसे भी पढ़ें: असम में कोरोना वायरस के 111 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 1672 

उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को भी खुद में या किसी अन्य व्यक्ति में कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण नजर आएं तो वह तुरंत इसकी सूचना प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को दें क्योंकि जिन मामलों में संक्रमण को छिपाया गया या देर से बताया गया वहां उनके स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें ज्यादा आयी हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़