उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 2642 हुई
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jun 25 2020 5:17PM
देहरादून से चार, हरिद्वार तथा पौडी से दो—दो और टिहरी में एक व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। बुलेटिन के अनुसार कुल 1,745 लोग उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और प्रदेश में अभी 845 मरीजों का इलाज चल रहा है।
देहरादून। उत्तराखंड में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के 20 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,642 हो गयी है। यहां प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, सर्वाधिक 11 ताजा मामले उधमसिंह नगर जिले में सामने आए हैं।
देहरादून से चार, हरिद्वार तथा पौडी से दो—दो और टिहरी में एक व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। बुलेटिन के अनुसार कुल 1,745 लोग उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और प्रदेश में अभी 845 मरीजों का इलाज चल रहा है।उत्तराखंड में आज दोपहर 2:30 बजे तक कोरोना वायरस के 20 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2,642 हो गई है: राज्य कंट्रोल रूम कोविड-19 #COVID19 pic.twitter.com/eGX886oZRg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 25, 2020
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़