मध्यप्रदेश के अशोक नगर जिले में स्कूल बस पलटने से पांच बच्चे घायल
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Dec 22 2024 10:44AM
बस पलट गई और सड़क किनारे एक नाले में गिर गई। दुर्घटना के कारण पांच बच्चे मामूली रूप से घायल हो गए। अधिकारी ने बताया कि हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने बच्चों को बस से बाहर निकाला।
मध्यप्रदेश के अशोक नगर जिले में शनिवार को एक स्कूल बस पलटने से पांच बच्चे मामूली रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) गजेंद्र सिंह कंवर ने बताया कि यह हादसा मुंद्रा कला गांव के पास उस वक्त हुआ, जब बस एक निजी स्कूल के छात्रों को उनके घर ले जा रही थी।
उन्होंने बताया कि बस पलट गई और सड़क किनारे एक नाले में गिर गई। दुर्घटना के कारण पांच बच्चे मामूली रूप से घायल हो गए। अधिकारी ने बताया कि हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने बच्चों को बस से बाहर निकाला।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़