Haryana Government Scheme: हरियाणा में अब पूरे साल कर सकेंगे मुफ्त यात्रा, पूरे देश में नहीं है ऐसी योजना

Nayab Singh Saini
ANI

हरियाणा सरकार की तरफ से शुरू की गई हैप्पी कार्ड योजना के तहत अब लाभार्थी 1 साल में 1 हजार किलोमीटर तक की फ्री यात्रा कर सकेंगे। इस योजना का मुख्य उद्देश्य गरीबों को सशक्त बनाना है।

हरियाणा सरकार की तरफ से राज्य में अंत्योदय परिवार परिवहन योजना की शुरूआत की गई है। इस योजना के तहत राज्य के लोग सालभर में एक हजार किलोमीटर तक की यात्रा मुफ्त कर सकेंगे। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इसी योजना के तहत लाभार्थियों को हैप्पी कार्ड बांटे। बता दें कि पूरे हरियाण के सभी जिलों में हैप्पी कार्ड का वितरण किया गया। इस योजना का लाभ उन लोगों को दिया जा रहा है, जिन परिवारों की वार्षिक आय 1 लाख रुपए या फिर इससे कम है।

1 साल में 1 हजार किलोमीटर की फ्री यात्रा

करनाल में हैप्पी स्कीम कार्ड वितरण कार्यक्रम में सीएम नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में लाभार्थियों को हैप्पी कार्ड वितरित किए गए। इस योजना का मुख्य उद्देश्य हरियाणा राज्य परिवहन की बसों में गरीब परिवारों को प्रति वर्ष 1,000 किलोमीटर तक मुफ्त यात्रा का लाभ प्रदान करना है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य गरीबों को सशक्त बनाना है।

इसे भी पढ़ें: Haryana Ladli Yojana: हरियाणा की बेटियों के लिए राज्य सरकार ने शुरू की ये स्कीम, जानिए कैसे मिलेगा लाभ

पूर्व सीएम खट्टर ने की थी घोषणा

करनाल में एक सम्मेलन के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 02 नवंबर 2023 को 'हैप्पी योजना' की घोषणा की थी। फिर 23 फरवरी 2024 को विधानसभा के बजट सत्र के दौरान इस योजना को लागू किया गया था। बताया गया था कि इस योजना से करीब 85 लाख लोगों को लाभ होगा और हरियाणा में 59,708 कार्ड पहले ही मिल चुके हैं। इस योजना का लाभ मिलने वाले लोगों ने 37.88 लाख किमी की मुफ्त यात्रा का लाभ उठाया है। इस योजना के लाभार्थियों को ई-टिकटिंग प्रणाली से जुड़े स्मार्ट कार्ड मिलते हैं, जिससे उनको मुफ्त यात्रा करने की सुविधा मिलती है।

परिवहन बेड़े में बढ़ेगी बसें

बता दें कि हरियाणा के परिवहन मंत्री असीम गोयल ने हैप्पी योजना को देश में अद्वितीय बताया। साथ ही इस योजना की सराहना की और इसके कार्यान्वयन के प्रयासों के लिए परिवहन विभाग के अधिकारियों की भी प्रशंसा की। पर्यटन प्रधान सचिव के अनुसार, वर्तमान समय में परिवहन बेड़े में 4,200 से अधिक बसें हैं, जिनको अगले दो सालों में बढ़ाकर 5,300 कर दिया जाएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़