MP में वार-पलटवार, अब शिवराज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायेंगे दिग्वियज
मुख्यमंत्री चौहान का शराब नीति पर कथित फर्जी वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने के आरोप में भाजपा नेताओं की शिकायत पर पुलिस ने सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ यहां प्राथमिकी दर्ज की थी।
इसके एक दिन बाद दिग्विजय ने लगभग साल भर पहले राहुल गांधी की नीमच में हुई सभा की खबर का उल्लेख करते हुए ट्वीट किया, ‘‘मैं शिवराज के ख़िलाफ़ फर्जी वीडियो ट्वीट करने के अपराध में उसी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराउंगा जिस थाने में मेरे ख़िलाफ़ प्राथमिकी दर्ज कराने भाजपा नेता गये थे।’’ कांग्रेस का आरोप है कि शिवराज सिंह चौहान ने राहुल का संपादित वीडियो ट्वीटर पर शेयर किया था। दिग्विजय के एक करीबी सूत्र ने पीटीआई को बताया कि दिग्विजय सिंह मंगलवार को किसी काम से विधानसभा गये हैं लिहाजा वह बुधवार को इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराने जायेंगे।FAKE ALERT: Shivraj Singh tweets misleading video to claim Rahul Gandhi forgot MP CM’s name - Times of India
— digvijaya singh (@digvijaya_28) June 16, 2020
मैं शिवराज के ख़िलाफ़ फेक विडियो ट्वीट करने के अपराध में उसी थाने पर FIR दर्ज करने जाउंगा जिस थाने पर मेरे ख़िलाफ़ FIR दर्ज करने भाजपा नेता गये थे https://t.co/nVHxTEPFTz
इसे भी पढ़ें: मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन से मिलने लखनऊ जाएंगे शिवराज सिंह चौहान
प्रदेश के गृहमंत्री ने नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय सिंह के शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए यहां मीडिया से कहा, ‘‘एक साल पुराना विषय निकाल कर विषयांतर करने की कोशिश कर रहे हैं और अपनी गलती छुपाने की कोशिश कर रहे हैं। पहले तो उन्हें माफी मांगनी चाहिये...।’’ मध्यप्रदेश पुलिस ने भाजपा नेताओं की शिकायत पर सोमवार को दिग्विजय सिंह सहित 12 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। मध्यप्रदेश में 24 विधानसभा सीटों के अहम उपचुनाव होने हैं हालांकि उपचुनाव की तारीख अभी घोषित नहीं हुयी है। ये उपचुनाव दोनों दलों के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं।
अन्य न्यूज़