नोएडा: सोशल मीडिया खाते पर दाऊद का फोटो लगाने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी

social media
प्रतिरूप फोटो
creative common

भड़ाना ने बताया कि आरोपी जुनैद के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 196 (1) (बी) (समुदाय के बीच सौहार्द को खराब करना) के तहत मुकदमा दर्ज करमामले की जांच की जा रही है।

 एक व्यक्ति के खिलाफ सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ के अपने खाते पर कुख्यात माफिया दाऊद इब्राहिम का फोटो लगाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि इस मामले में पुलिस के उपनिरीक्षक की तहरीर पर ही प्राथमिकी दर्ज की गई है। फेज-एक पुलिस थाना के प्रभारी अमित भड़ाना ने बताया कि जब उपनिरीक्षक राहुल प्रताप सिंह गश्त पर थे तो उन्हें जानकारी मिली कि सेक्टर-9 के निवासी जुनैद उर्फ रिहान ने ‘एक्स’ पर अपने खाते पर कुख्यात माफिया दाऊद इब्राहिम की फोटो लगाई हुई है।

उन्होंने बताया कि इसको लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने विरोध दर्ज कराया। भड़ाना ने बताया कि आरोपी जुनैद के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 196 (1) (बी) (समुदाय के बीच सौहार्द को खराब करना) के तहत मुकदमा दर्ज करमामले की जांच की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़