कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में चिकित्सा आपूर्ति की कोई कमी नहीं: सरकार
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Apr 3 2020 8:24PM
गौड़ा ने कहा कि आवश्यक चिकित्सा सामान के वितरण की निगरानी और लॉजिस्टिक्स मुद्दों के हल के लिए एक केंद्रीय नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है।
नयी दिल्ली। सरकार ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि कोविड-19 से लड़ाई के लिए देश में चिकित्सा सामग्री आपूर्ति की कोई कमी नहीं है। केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री डी वी सदानंद गौड़ा ने ट्वीट किया,‘‘भारत सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में किसी भी जरूरी चिकित्सा आपूर्ति में कमी नहीं रहे। 62 लाइफलाइन उड़ान सेवाओं के जरिये पिछले पांच दिन में 15.4 टन आवश्यक चिकित्सा आपूर्ति का परिवहन किया गया है।’’
उन्होंने कहा कि सरकार फार्मास्युटिकल्स और अस्पताल में काम आने वाले उपकरणों जैसे आवश्यक सामान की विनिर्माण गतिविधियों पर भी पूरा ध्यान दे रही है। इससके लिए विशेष आर्थिक क्षेत्रों (सेज) में 200 से अधिक इकाइयां परिचालन में हैं। गौड़ा ने कहा कि आवश्यक चिकित्सा सामान के वितरण की निगरानी और लॉजिस्टिक्स मुद्दों के हल के लिए एक केंद्रीय नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है।13 Pharma companies of Indian Federation of Pharma Generics (IFPG) collectively have contributed 1.05 Crore to #PMCaresFund to support India's fight against #Covid19.#IndiaFightsCorona #StayHomeSaveLives@PMOIndia @PIB_India @PIBBengaluru @Pharmadept
— Sadananda Gowda (@DVSadanandGowda) April 3, 2020
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़