प्रदूषण पर सुस्त रवैये को लेकर SC सख्त, ऑड-ईवन पर किसी को छूट न दी जाए
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में प्रदूषण को लेकर सख्ती दिखाई है।
दिल्ली शुक्रवार को धुंध की मोटी चादर में लिपटी रही और लगातार चौथे दिन प्रदूषण का स्तर ‘‘गंभीर” की श्रेणी में रहा। लगातार प्रदूषण की मार झेल गैंस चैंबर बने दिल्ली में केजरीवाल सरकार द्वारा आड ईवन क्कीम लागू है। आज सुप्रीम कोर्ट में ऑड-ईवन पर दायर याचिका पर सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में प्रदूषण को लेकर सख्ती दिखाई है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ऑड-ईवन आधा अधूरा नहीं पूरी तरह लागू हो। साथ ही इससे किसी को भी छूट न दी जाए। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि चीन और जापान से क्यों नहीं सीखती सरकार।
Delhi govt tells SC that pollution level gets reduced by 5-15 per cent due to #OddEven scheme and that the result will be better if no exemption is given under the scheme. The real culprit of Delhi pollution is stubble burning. Last year no study was done on impact of #OddEven. https://t.co/XQefREJDzA
— ANI (@ANI) November 15, 2019
अन्य न्यूज़