किसी भी राष्ट्रीय पार्टी को सरकार बनाने लायक सीटें नहीं मिलेंगी: पटनायक

no-national-party-will-get-seats-to-make-government-patnaik
[email protected] । Apr 26 2019 9:19AM

मयूरभंज में कई चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘अब तक हुए तीन चरण के चुनाव के बाद स्पष्ट है कि कोई भी राष्ट्रीय पार्टी अपने दम पर सरकार बनाने में सक्षम नहीं होगी।’’

भुवनेश्वर। बीजद अध्यक्ष एवं ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि अब तक तीन चरणों में हुआ लोकसभा चुनाव इस ओर इशारा करता है कि किसी भी राष्ट्रीय पार्टी को केंद्र में सरकार बनाने के लिए जरूरी संख्या बल नहीं मिलने जा रहा है। पटनायक की यह टिप्पणी 23 अप्रैल को बालेश्वर में एक चुनावी सभा के दौरान नरेंद्र मोदी के एक बयान के बाद आया है।

इसे भी पढ़ें: भोले की नगरी में मोदी का मेगा शो 

मोदी ने कहा था कि अब तक तीन चरणों के चुनाव के फीडबैक के आधार पर भाजपा केंद्र में सरकार बनाने को लेकर आश्वस्त है। 

मयूरभंज में कई चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘अब तक हुए तीन चरण के चुनाव के बाद स्पष्ट है कि कोई भी राष्ट्रीय पार्टी अपने दम पर सरकार बनाने में सक्षम नहीं होगी।’’ उन्होंने कहा कि ओडिशा केंद्र में नयी सरकार के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। 

इसे भी पढ़ें: प्रियंका नहीं अजय राय लड़ेंगे वाराणसी में पीएम मोदी के खिलाफ

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़