प्रेस की आजादी पर कोई हमला नहीं: वेंकैया नायडू
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री एम वेंकैया नायडू ने कहा कि राजग सरकार प्रेस की आजादी में विश्वास करती है क्योंकि सरकार लोकतंत्र की बेहतरी के लिय एक सजग मीडिया चाहती है।
भुवनेश्वर। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री एम वेंकैया नायडू ने कहा कि राजग सरकार प्रेस की आजादी में विश्वास करती है क्योंकि सरकार लोकतंत्र की बेहतरी के लिय एक सजग मीडिया चाहती है। उन्होंने कहा, प्रेस की आजादी पर हम कभी समझौता नहीं करेंगे। जब तक राष्टीय सुरक्षा, एकता और देश की अखंडता से संबद्ध मुद्दा नहीं हो और स्थापित सामाजिक क्रम किसी खतरे में नहीं आता है तब तक सरकार इसमें कभी दखल नहीं देगी। नायडू ने कहा, आप देख सकते हैं कि सरकार मीडिया से कितनी आलोचना का सामना करती है। यहां तक कि प्रधानमंत्री की भी आलोचना होती है लेकिन सरकार इसमें कभी दखल नहीं देती।
उन्होंने कहा था कि दिल्ली स्थित राष्ट्रीय दैनिक अखबार कभी भी नरेंद्र मोदी पर खराब लिखने में नहीं हिचकते। उन्होंने कहा, लेकिन हमने कभी प्रतिक्रिया नहीं की है। एनडीटीवी मामले को राजनीतिक रंग देना दुर्भाग्यपूर्ण है। गौरतलब है कि दिल्ली स्थित एनडीटीवी के कार्यालयों एवं परिसरों पर हालिया सीबीआई छापे के बाद मोदी सरकार आलोचना के घेरे में आ गयी थी। कई पत्रकारों ने इस घटना को प्रेस की आजादी पर कुठाराघात बताया था
अन्य न्यूज़