प्रतिबंधित एनएलएफटी त्रिपुरा में कांग्रेस के लिये कर रहा है चुनाव प्रचार: भाजपा
भाजपा प्रवक्ता नवेंदू भट्टाचार्य ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘एनएलएफटी के स्वघोषित सचिव उत्पल देववर्मा ने लोगों से कांग्रेस के पक्ष में वोट देने को कहा है। हमारे पास उसकी अपील की रिकार्डिंग है।
अगरतला। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को दावा किया कि प्रतिबंधित संगठन नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (एनएलएफटी) पूर्वी त्रिपुरा लोकसभा सीट के लिये कांग्रेस के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहा है। पूर्वी त्रिपुरा लोकसभा सीट के लिये मतदान की तिथि 18 अप्रैल से बदलकर 23 अप्रैल कर दी गयी है। भाजपा ने इस संबंध में चुनाव आयोग से भी शिकायत की है।
इसे भी पढ़ें: साध्वी प्रज्ञा ने कहा- हमने तोड़ी थी बाबरी मस्जिद तो चुनाव आयोग ने थमा दिया नोटिस
भाजपा प्रवक्ता नवेंदू भट्टाचार्य ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘एनएलएफटी के स्वघोषित सचिव उत्पल देववर्मा ने लोगों से कांग्रेस के पक्ष में वोट देने को कहा है। हमारे पास उसकी अपील की रिकार्डिंग है।’’मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीराम तरानीकांति ने कहा कि उनके कार्यालय को भाजपा से इस बारे में शिकायत मिली है। उन्होंने कहा कि दस्तावेज के अध्ययन के बाद आवश्यक कदम उठाये जाएंगे।
अन्य न्यूज़