Lalu Yadav Health Update: लालू के स्वास्थ्य को लेकर सामने आया नीतीश कुमार का बयान, दिया यह बड़ा अपडेट

Nitish kumar
ANI
अंकित सिंह । Dec 6 2022 11:48AM

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भी बयान सामने आ गया है। नीतीश कुमार ने लालू के स्वास्थ्य को लेकर बारे जानकारी दी है। नीतीश कुमार ने साफ तौर पर कहा है कि वह ठीक हैं, खुशी की बात है कि सब कुछ ठीक रहा।

राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का किडनी ट्रांसप्लांट सफल रहा है। उनका किडनी ट्रांसप्लांट सिंगापुर में हुआ है। उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने उन्हें अपना किडनी डोनेट किया है। बिहार के उपमुख्यमंत्री और लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने इस बात की जानकारी दी थी कि उनका ऑपरेशन सफल रहा है और उन्हें अब आईसीयू में शिफ्ट किया जा चुका है। इन सबके बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भी बयान सामने आ गया है। नीतीश कुमार ने लालू के स्वास्थ्य को लेकर बारे जानकारी दी है। नीतीश कुमार ने साफ तौर पर कहा है कि वह ठीक हैं, खुशी की बात है कि सब कुछ ठीक रहा। 

इसे भी पढ़ें: बिहार विधानसभा की कुढनी सीट पर उपचुनाव में 58 प्रतिशत मतदान, भाजपा और जदयू ने ठोका जीत का दावा

बिहार के मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि डॉक्टरों ने भी कहा है कि लालू यादव आप ठीक है। मैंने खुद तेजस्वी यादव से बात की है। आपको बता दें कि इस वक्त तेजस्वी यादव सिंगापुर में मौजूद हैं। उनके साथ उनकी मां और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी मौजूद हैं। इसके अलावा लालू यादव की बड़ी बेटी मिसा भारती भी इस वक्त सिंगापुर में ही हैं। इससे पहले लालू यादव ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा था कि पापा का किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन सफलतापूर्वक होने के बाद उन्हें ऑपरेशन थियेटर से आईसीयू में शिफ्ट किया गया। डोनर बड़ी बहन रोहिणी आचार्य और राष्ट्रीय अध्यक्ष जी दोनों स्वस्थ है। आपकी प्रार्थनाओं और दुआओं के लिए साधुवाद।

इसे भी पढ़ें: बिहार उपचुनाव: विधानसभा की कुढनी सीट मतदान जारी, सुबह नौ बजे तक 11 प्रतिशत मतदान

वहीं, मीसा भारती ने ट्वीट किया कि यह हमारे लिए बड़ी राहत का क्षण था जब हमें आईसीयू में पापा से मिलने का मौका मिला। वह दुआओं और प्रार्थना के लिए अपने समर्थकों की ओर हाथ हिलाकर उनका आभार व्यक्त कर रहे हैं। आपको बता दें कि चारा घोटाले के कई मामलों में सजा काट रहे प्रसाद को अदालत ने चिकित्सा आधार पर जमानत दी है। लालू की 40 साल की बेटी रोहिणी आचार्य को अपने 70 वर्षीय पिता को गुर्दा दान करने के लिए सोशल मीडिया पर बहुत प्रशंसा मिल रही है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़