नीतीश कुमार CBI और ED से नहीं डरते, बोले JDU प्रमुख ललन सिंह
नीतीश कुमार पीएम उम्मीदवार नहीं हैं, वे केवल विपक्षी दलों को एकजुट करने में सूत्रधार बनना चाहते हैं, और विपक्ष की एकता से भारत भाजपा से मुक्त हो सकता है।
जदयू प्रमुख राजीव रंजन (ललन) सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार सीबीआई या ईडी से नहीं डरते लेकिन जिस तरह से आप (बीजेपी) सीबीआई को याद कर रहे हैं वह पूरे देश के लिए चिंता का विषय है, आप स्थापित और भरोसेमंद संस्थानों की विश्वसनीयता को खत्म कर रहे हैं और राजनीतिक उद्देश्यों के लिए उनका इस्तेमाल कर रहे हैं। नीतीश कुमार पीएम उम्मीदवार नहीं हैं, वे केवल विपक्षी दलों को एकजुट करने में सूत्रधार बनना चाहते हैं, और विपक्ष की एकता से भारत भाजपा से मुक्त हो सकता है।
इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी बनने की चाह में नीतीश कुमार ने भाजपा को धोखा दिया: अमित शाह
अमित शाह ने आज बिहार दौरे पर नीतीश और लालू दोनों पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि आज जब मैं यहां सीमावर्ती जिलों में हूं, लालू यादव (राजद प्रमुख) और (सीएम) नीतीश कुमार की जोड़ी के पेट में दर्द है। वे अशांति फैलाना चाहते हैं। लालू जी की गोद में बैठे नीतीश जी के साथ, मैं यहां आपको बता रहा हूं कि सीमावर्ती जिले भारत का हिस्सा हैं, डरो मत।
इसे भी पढ़ें: अमित शाह के बिहार दौरे से पहले तेजस्वी यादव का सवाल, विशेष राज्य का दर्ज़ा देंगे या नहीं?
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि क्या वह यहां किसी को डराने आए थे। देश के गृह मंत्री हैं लेकिन क्या ऐसा लगता है? मेरे लिए, वह न तो एक राजनीतिक नेता और न ही एक गृह मंत्री प्रतीत हुए। मैंने कहा था कि जब वे(अमित शाह) आएंगे तो बेकार की बात करेंगे। क्या हुआ 15 लाख देने का? कल मैंने प्रधामंत्री मोदी का 2014 का वीडियो ट्वीट किया था जिसमें बिहार पर विशेष ध्यान देने की बात थी। उन्होंने रोजगार पर बात नहीं कि महंगाई पर बात नहीं की।
अन्य न्यूज़