नीति आयोग की बैठक में सहभागितापूर्ण शासन पर ध्यान केंद्रित किया गया : अमित शाह

Amit Shah
ANI

नीति आयोग की शासी परिषद की बैठक में भाग लिया। विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बैठक में केंद्र और राज्यों के बीच निर्बाध सहयोग और सहभागितापूर्ण शासन बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया गया।’’

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि नीति आयोग की शासी परिषद की शनिवार को हुई बैठक में केंद्र और राज्यों के बीच निर्बाध सहयोग और सहभागितापूर्ण शासन बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया गया। शाह ने यहां राष्ट्रपति भवन में आयोजित बैठक में भाग लेने के बाद यह बात कही।

शाह ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की अध्यक्षता में हुई नीति आयोग की शासी परिषद की बैठक में भाग लिया। विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बैठक में केंद्र और राज्यों के बीच निर्बाध सहयोग और सहभागितापूर्ण शासन बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया गया।’’

उन्होंने कहा कि बैठक में गांवों में गरीबी को शून्य स्तर पर लाने यानी इसे पूरी तरह समाप्त करने के विचार पर गहन चर्चा हुई। मोदी ने गरीबी से निपटने के लिए केवल कार्यक्रम स्तर के बजाय व्यक्तिगत स्तर पर काम करने की जरूरत पर जोर दिया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़