Gujarat Elections: नोटा में हुई नौ प्रतिशत की गिरावट, पाटीदारों ने दिया भाजपा का साथ
गुजरात विधानसभा चुनाव में ‘नोटा’ का उपयोग इस बार के चुनाव में काफी कम हुआ है। निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक इस बार खेड़ब्रह्मा सीट पर सबसे अधिक 7,331 वोट ‘नोटा’ पर पड़े हैं। बता दें कि भाजपा को इस चुनाव में 156 सीटें मिली है।
नयी दिल्ली। गुजरात विधानसभा चुनाव में ‘नोटा’ के तहत पड़े वोट की हिस्सेदारी 2017 की तुलना में नौ प्रतिशत से अधिक घट गई है, इस बार खेड़ब्रह्मा सीट पर सबसे अधिक 7,331 वोट ‘नोटा’ पर पड़े हैं।
निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार राज्य में इस चुनाव में 5,01,202 यानी 1.5 प्रतिशत वोट ‘नोटा’ के थे, जो 2017 के विधानसभा चुनाव में 5,51,594 से कम हैं। खेड़ब्रह्मा सीट पर सबसे ज्यादा 7,331 वोट ‘नोटा’ पर पड़े, उसके बाद दांता में 5,213 और छोटा उदयपुर में 5,093 वोट पड़े।
देवगढ़ बारिया सीट पर 4,821, शेहरा पर 4,708, निझर पर 4,465, बारडोली पर 4,211, दस्करोई पर 4,189, धरमपुर पर 4,189, चोर्यासी पर 4,169, संखेड़ा पर 4,143, वडोदरा सिटी पर 4,022 और कपराडा पर 4,020 वोट ‘नोटा’ पर पड़े। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुजरात में 182 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव में 156 सीट जीतकर बृहस्पतिवार को ऐतिहासिक जीत दर्ज की।
अन्य न्यूज़