NIA ने केरल में पीएफआई से जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी की
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Dec 29 2022 11:28AM
एनआईए की अगुवाई वाली कई जांच एजेंसी की टीम ने देश में आतंकवादी गतिविधियों का समर्थन करने के आरोप में सितंबर में 15 राज्यों में कई स्थानों पर एक साथ छापेमारी कर कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन के शीर्ष नेताओं सहित कई पदाधिकारियों को गिरफ्तार किया था
तिरुवनंतपुरम। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को केरल में प्रतिबंधित इस्लामिक संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के दूसरे दर्जे के नेताओं के आवास सहित कई स्थानों पर छापेमारी की। केरल पुलिस के सूत्रों ने बताया कि बुधवार देर रात शुरू हुई छापेमारी अब भी जारी है।
इसे भी पढ़ें: Dalai Lama के दौरे के बीच बोधगया में सुरक्षा ‘अलर्ट‘
एनआईए की अगुवाई वाली कई जांच एजेंसी की टीम ने देश में आतंकवादी गतिविधियों का समर्थन करने के आरोप में सितंबर में 15 राज्यों में कई स्थानों पर एक साथ छापेमारी कर कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन के शीर्ष नेताओं सहित कई पदाधिकारियों को गिरफ्तार किया था। अधिकारियों ने तब इस बड़ी कार्रवाई को पीएफआई के खिलाफ ‘‘अब तक की सबसे बड़ी जांच प्रक्रिया’’ के रूप में वर्णित किया था।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़