सरकार का इनकार, कहा- आंदोलन में शामिल किसानों को NIA ने नहीं किया तलब

Government

दिग्विजय सहित कांग्रेस के कुछ नेताओं ने राज्यसभा में एक सवाल के माध्यम से केंद्र सरकार से यह जानना चाहा था कि क्या वर्तमान में चल रहे किसानों के प्रदर्शन में शामिल किसानों को एनआईए ने तलब किया है।

नयी दिल्ली। केंद्र सरकार ने बुधवार को स्पष्ट किया कि तीन कृषि कानूनों को लेकर चल रहे प्रदर्शन में शामिल किसानों को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा तलब नहीं किया गया है। हजारों की संख्या में किसान तीनों केंद्रीय कानूनों के खिलाफ दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर लगभग 70 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं। इनमें अधिकतर किसान पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश से हैं। 

इसे भी पढ़ें: म्यांमार में सेना का शासन आने से भारत पर क्‍या पड़ेगा असर, दोनों देशों के बीच दोस्ती के दरवाजे की रोचक कहानी

दिग्विजय सहित कांग्रेस के कुछ नेताओं ने राज्यसभा में एक सवाल के माध्यम से केंद्र सरकार से यह जानना चाहा था कि क्या वर्तमान में चल रहे किसानों के प्रदर्शन में शामिल किसानों को एनआईए ने तलब किया है। इसके जवाब में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी ने अपने लिखित जवाब में कहा, ‘‘जी नहीं।’’ ज्ञात हो कि एनआईए आतंकवाद से संबंधित मामलों की जांच करता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़