एनआईए ने आतंकी संगठन एक्यूआईएस के संदिग्ध सदस्य के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया

AQ IS
प्रतिरूप फोटो

एनआईए अधिकारी ने बताया कि सूफियान अन्य सह आरोपियों के साथ भारत में एक्यूआईएस की गतिविधियां बढ़ाने की साजिश रचने में संलिप्त था। साथ ही, उसने इंटरनेट के माध्यम से बम बनाने की तकनीक के बारे में जानकारी जुटाई थी और कच्चा माल खरीदा था। अधिकारी ने बताया कि मामले की आगे की जांच जारी है।

नयी दिल्ली|  राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने आतंकी संगठन ‘अल-कायदा इन द इंडियन सबकॉंटीनेंट’ (एक्यूआईएस) के एक कथित सदस्य के खिलाफ यहां एक विशेष अदालत में एक पूरक आरोपपत्र दाखिल किया।

जांच एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल स्थित मुर्शिदाबाद के अबू सूफियान पर विस्फोट सामग्री अधिनियम की धाराएं लगाई गई हैं।

इसे भी पढ़ें: सूरत को मिला सर्वश्रेष्ठ सार्वजनिक परिवहन का पुरस्कार

एनआईए अधिकारी ने बताया कि सूफियान अन्य सह आरोपियों के साथ भारत में एक्यूआईएस की गतिविधियां बढ़ाने की साजिश रचने में संलिप्त था। साथ ही, उसने इंटरनेट के माध्यम से बम बनाने की तकनीक के बारे में जानकारी जुटाई थी और कच्चा माल खरीदा था। अधिकारी ने बताया कि मामले की आगे की जांच जारी है।


डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़