आतंकी संगठन ‘शहादत हमारा मकसद’ के 10 सदस्यों के खिलाफ NIA ने दाखिल किया आरोप पत्र
चेन्नई में एनआईए की एक विशेष अदालत में आतंकवादी संगठन ‘‘शहादत हमारा मकसद’’ के 10 सदस्यों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया। अधिकारी ने बताया कि आतंकवादी गिरोह ‘‘शहादत हमारा मकसद’’ से संबंधित पर्चों और तलवार सहित घातक हथियार उनके पास से बरामद किये गये थे।
चेन्नई। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने हिंसक जिहाद छेड़ने की साजिश में कथित संलिप्तता के लिए आतंकवादी संगठन ‘‘शहादत हमारा मकसद’’ के 10 सदस्यों के खिलाफ तमिलनाडु में शनिवार को एक आरोप पत्र दाखिल किया। चेन्नई में एनआईए की एक विशेष अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया गया। तंजावुर जिले के शेख दाऊद (33), मोहम्मद रिफास (37), मुपरिश अहमद (23), अबूबकर सिद्दीक (24), रामनाथपुरम जिले के हमीद असफर (23), कुड्डालोर जिले के मोहम्मद राशिद (25), लियाकत अली (30), सेलम जिले के अहमद इम्तियास (31), साजिथ अहमद (23), और तमिलनाडु में तिरुवरुर जिले के रिजवान मोहम्मद (26) पर आईपीसी की संबंधित धाराओं, गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम और शस्त्र अधिनियम के तहत आरोप लगाए गए हैं।
इसे भी पढ़ें: आतंकवादियों से सांठगांठ संदेह में पीडीपी युवा इकाई अध्यक्ष वहीद पारा गिरफ्तार
एनआईए के एक प्रवक्ता ने बताया कि मोहम्मद रिफास, मुपरिश अहमद और अबूपाकर सिथिक की गिरफ्तारी के बाद तमिलनाडु के रामनाथपुरम जिले में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी), यूएपीए और सशस्त्र अधिनियम की धाराओं के तहत अप्रैल, 2018 में मामला दर्ज किया गया था। अधिकारी ने बताया कि आतंकवादी गिरोह ‘‘शहादत हमारा मकसद’’ से संबंधित पर्चों और तलवार सहित घातक हथियार उनके पास से बरामद किये गये थे।
NIA files chargesheet against 10 terrorists belonging to Jihadi Gang 'Shahadat is our Goal'. Probe establishes that accused were radicalised by violent jihadi ideology. Prime accused Sheik Dawood & Md Rifas had attempted to carry out terror acts by procuring illegal firearms: NIA pic.twitter.com/Zs7mlTCnSn
— ANI (@ANI) January 23, 2021
अन्य न्यूज़