वैक्सीनेशन को लेकर दिल्ली में नया अभियान, 45 प्लस वालों को पोलिंग बूथ पर लगेगा टीका

vaccination campaign
अभिनय आकाश । Jun 7 2021 12:37PM

दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 45 साल से अधिक लोगों के लिए दिल्ली में आज से एक स्पेशल अभियान शुरू किया जा रहा है जिसका नाम 'जहां वोट वहां वैक्सीनेशन' है। अगर वैक्सीन की कमी नहीं हुई तो इस अभियान के तहत 4 हफ्तों में 45 साल से अधिक सभी लोगों को दिल्ली में वैक्सीन लगा दी जाएंगी।

राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के नए मामलों में गिरावट के बाद स्थिति सुधरती दिख रही है। शहर की अर्थव्यवस्था को वापस पटरी पर लाने के लिए अनलॉक की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। मेट्रो का परिचालन भी 50 फीसदी क्षमता के साथ शुरू हो गया। वहीं ऑड-इवन के आधार पर बाजार भी खुलेंगे। कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच दिल्ली में वैक्सीनेशन का काम जारी है। इस प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 45 साल से अधिक लोगों के लिए दिल्ली में आज से एक स्पेशल अभियान शुरू किया जा रहा है जिसका नाम 'जहां वोट वहां वैक्सीनेशन' है। अगर वैक्सीन की कमी नहीं हुई तो इस अभियान के तहत 4 हफ्तों में 45 साल से अधिक सभी लोगों को दिल्ली में वैक्सीन लगा दी जाएंगी।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में अनलॉक पहला दिन, केजरीवाल ने लोगों से कोविड उपयुक्त व्यवहार की अपील

सीएम केजरीवाल ने कहा कि इस अभियान के तहत हम लोगों के घर-घर जाएंगे और कहेंगे कि जहां आप वोट डालने जाते हो आप वहीं जाएं और वहां पर आपके वैक्सीनेशन का हमने इंतजाम किया हुआ है। आज से दिल्ली  के 70 वार्ड से ये शुरू किया जाएगा। हर हफ्ते 70 वार्ड में ये अभियान किया जाएगा। गौरतलब है कि दिल्ली में वैक्सीन की किल्लत को लेकर सीएम केजरीवाल और केंद्र के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी खूब देखने को मिला है। इससे पहले दिल्ली सरकार ने निर्देश दिया था कि राज्य में भारत नें विकसित कोरोना के टीके कोवैक्सीन की कमी है इस कारण इसे अब केवल दूसरा डोज लेने वालों के लिए ही दी जाएगी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़