मध्य प्रदेश विधानसभा कर्मचारियों के नए आवास, प्रोटेम स्पीकर शर्मा ने किया भूमिपूजन

New House of Madhya Pradesh Assembly Employees
दिनेश शुक्ल । Nov 30 2020 7:38PM

शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और प्रदेश में मुख्ययमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में राज्य सरकार हर वर्ग के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2022 तक हर आवासहीन को आवास उपलब्ध कराने की दिशा में तेजी से कार्य चल रहा है ।

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के सामयिक अध्यक्ष रामेश्‍वर शर्मा ने सोमवार को विधायक विश्रामगृह परिसर में विधानसभा एवं राजधानी परियोजना प्रशासन में कार्यरत कर्मचारियों  के निवास के लिए प्रस्तावित 40 नए आवासों के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर विधानसभा के प्रमुख सचिव ए.पी.सिंह, राजधानी परियोजना प्रशासन के ईएनसी जवाहर सिंह, स्थानीय पूर्व पार्षद दिनेश यादव, विधानसभा सचिवालय के अधिकारी एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रात 8.00 बजे प्रदेश की जनता को करेंगे संबोधित

इस अवसर पर संबोधित करते हुए सामयिक अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि 20-22 साल से इन आवासों के निर्माण की योजना पेंडिंग थी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  की इच्छा थी कि जल्द से जल्द कर्मचारियों के लिए नए आवास बनें, ताकि वे पुराने आवासों की जगह नए मकानों में सुख से जीवन व्यतीत कर सकें। शर्मा ने कहा कि अध्यक्ष बनने के उपरांत जब मेरे संज्ञान में यह जानकारी आई कि कर्मचारियों के आवास निर्माण का कार्य लंबे समय से लंबित है तो मैंने नगरीय विकास एवं आवास विभाग से 6 करोड़ 63 लाख रूपए इस प्रोजेक्ट के लिए स्वीकृत करवाए और अब कर्मचारियों के लिए नए आवास निर्माण का कार्य प्रारंभ हो रहा है।

इसे भी पढ़ें: कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग के शुभारंभ में बोले वीडी शर्मा एक विचार से शुरू हुई भाजपा की यात्रा

शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और प्रदेश में मुख्ययमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में राज्य सरकार हर वर्ग के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2022 तक हर आवासहीन को आवास उपलब्ध कराने की दिशा में तेजी से कार्य चल  रहा है । शर्मा ने बताया कि स्र्माट सिटी प्रोजेक्ट में भी कर्मचारियों के लिए 1400  नए आवास फ्लेट के रूप में निर्मित किए जा चुके हैं। शीघ्र ही मुख्यमंत्री जी उन कर्मचारियों को उन आवासों की चाभी भी सौंपेंगे।

इसे भी पढ़ें: कार्तिक पूर्णिमा पर नहीं लगेगा बुखारदास बाबा मेला, श्रद्धालु सीमित संख्या में ही चढ़ा सकेंगे निशान

इस अवसर पर विधानसभा सचिवायल के प्रमुख सचिव ए.पी. सिंह ने बताया कि कर्मचारियों के लिए नवीन आवासों का निर्माण 2 एकड़ क्षेत्र में किया जा रहा है। यहां तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के लिए 20 एच टाइप एवं 20 आई टाइप आवासों का निर्माण किया जाएगा। आवासों के लिए 4 ब्लाक निर्मित किए जाएंगे, एक ब्लाक में 10 आवास रहें। इसके साथ ही बगीचे एवं पार्किंग की व्यवस्था भी की जाएगी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़