महाराष्ट्र में 17 नवंबर को होगा नई सरकार के गठन का ऐलान: सूत्र

new-government-will-be-announced-on-17-november-in-maharashtra
[email protected] । Nov 15 2019 11:45AM

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 17 नवंबर की तारीख इसलिए चुनी जा रही है क्योंकि इस दिन शिवसेना संस्थापक बाला साहेब ठाकरे की पुण्यतिथि है।

मुंबई। महाराष्ट्र में जारी सियासी उठापटक अब थमने वाली है। क्योंकि सरकार गठन का फॉर्मूला अब तय हो चुका है और माना जा रहा है कि शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस के बीच आपसी सहमति भी बन चुकी है। इसी बीच खबर निकलकर आ रही है कि 17 नवंबर को नई सरकार का ऐलान हो सकता है। 

इसे भी पढ़ें: NCP प्रवक्ता नवाब मलिक का बड़ा बयान, बोले- शिवसेना का ही मुख्यमंत्री होगा

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 17 नवंबर की तारीख इसलिए चुनी जा रही है क्योंकि इस दिन शिवसेना संस्थापक बाला साहेब ठाकरे की पुण्यतिथि है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शनिवार को तीनों दल राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करेंगे।

सरकार गठन का फॉर्मूला

बैठक के बाद निकलकर आया कि महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री शिवसेना का होगा और 50-50 फॉर्मूला कांग्रेस और राकांपा को मिलेगा। जिसके तहत ढाई-ढाई साल तक उपमुख्यमंत्री का पद कांग्रेस और राकांपा के पास होगा। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शिवसेना और राकांपा को 14-14 मंत्री पद मिलेंगे। जबकि कांग्रेस को 12 मंत्री के पद दिए जाएंगे। इसके अतिरिक्त विधानपरिषद अध्यक्ष का पद शिवसेना के पास तो विधानसभा अध्यक्ष का पद कांग्रेस के पास होगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़