हिमाचल में एक दिन में कोविड के रिकॉर्ड 574 नये मामले, एनआईटी हमीरपुर ‘मिनी निषिद्ध क्षेत्र’ घोषित

Covid cases

जिले के एक अधिकारी ने बताया कि इस बीच रैपिड एंटीजन जांच में और 27 छात्रों के संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद उनके नमूनों को आरटी-पीसीआर जांच के लिए भेजा गया है।

शिमला, सात जनवरी हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 के रिकॉर्ड 574 नये मामले आए हैं।

राज्य में अभी तक कुल2,30,859 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। हमीरपुर में स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) के 59 छात्रों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद परिसर को शुक्रवार को ‘लघु निषिद्ध क्षेत्र’ घोषित किया गया है।

जिले के एक अधिकारी ने बताया कि इस बीच रैपिड एंटीजन जांच में और 27 छात्रों के संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद उनके नमूनों को आरटी-पीसीआर जांच के लिए भेजा गया है।

उप-संभागीय मजिस्ट्रेट ने शुक्रवार को जारी आदेश में कहा कि वायरस को फैलने से रोकने के लिए कड़ी पाबंदियां लगाने की जरुरत है और तत्काल कड़े कदम नहीं उठाने पर खतरा और बढ़ सकता है। आदेश में धारा 144 लागू कर क्षेत्र को पूरी तरह सील करने को भी कहा गया है।

उसमें कहा गया है कि किसी भी सूरत में सरकारी ड्यूटी वाले वाहनों के अलावा अन्य वाहनों को सील क्षेत्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़