बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA अपराजेय जनादेश की ओर: राजीव रंजन
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 1 2020 4:56PM
प्रसाद ने कहा कि नेतृत्व को पहले ही तय किया जा चुका है बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में एनडीए ना सिर्फ अगला विधानसभा चुनाव लड़ेगी बल्कि एक प्रचंड और अपराजय जनादेश के साथ जीत भी दर्ज करेगी और हमारी सरकार भी बनेगी।
पटना। जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने सीट शेयरिंग के सवाल पर राजद के सवालबाज नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जदयू और एनडीए के का साथ दो दशकों से अधिक का है।इस दौरान अनेक लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव जदयू एवं भाजपा ने साथ लड़े हैं। हर बार सीट शेयरिंग में एनडीए को बढ़त रही है। इस बार भी यह प्रक्रिया सम्पन्न हो जाएगी।
प्रसाद ने कहा कि नेतृत्व को पहले ही तय किया जा चुका है बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में एनडीए ना सिर्फ अगला विधानसभा चुनाव लड़ेगी बल्कि एक प्रचंड और अपराजय जनादेश के साथ जीत भी दर्ज करेगी और हमारी सरकार भी बनेगी। वहीं दूसरी तरफ जितने भी गठबंधन बिहार में बने हैं उन गठबंधनों में एक गठबंधन से टूटकर कई दल इधर से उधर गए हैं न नेतृत्व तय है और न ही सीट शेयरिंग को लेकर कोई ठोस शुरुआत हो सकी है। जो मनोवैज्ञानिक बढ़त एनडीए को प्राप्त है वह दिख रहा है। आने वाले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए प्रचंड जीत दर्ज करेगा और तथाकथित महागठबंधन सहित राजद का सूपड़ा साफ हो जाएगा।आदरणीय @NitishKumar जी के नेतृत्व में कई योजनाओं के तहत बिहार को मजबूत बनाया गया। बिहार की जनता से किए हर वादों को पूरा करने काम हमलोगों ने किया है।
— Rajiv Ranjan Prasad (@RajivRanjanJDU) October 1, 2020
बिहार अब किसी भी क्षेत्र में कमजोर नहीं है किन्तु अब और अधिक काम करने की ज़रूरत है ताकि बिहार देश के शीर्ष राज्यों में गिना जा सके। pic.twitter.com/kgTbzp1PGv
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़