स्कूल में ट्रांसजेंडर के लिए ‘नॉन-बाइनरी’ शब्द के इस्तेमाल पर NCPCR ने नोटिस भेजा

school
प्रतिरूप फोटो
Unsplash

हरियाणा के स्कूल शिक्षा निदेशालय के सचिव और दिल्ली-एनसीआर स्थित शिव नादर स्कूलों के लिए उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव को जारी एक नोटिस में एनसीपीसीआर ने कहा कि उसे इन स्कूलों द्वारा बच्चों की लैंगिक पहचान के संबंध में अनुचित शब्दावली के इस्तेमाल के संबंध में शिकायत मिली है।

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने दिल्ली-एनसीआर स्थित शिव नादर स्कूलों द्वारा लैगिंक पहचान से संबंधित प्रश्न में ‘‘नॉन-बाइनरी’’ शब्द के इस्तेमाल पर उत्तर प्रदेश और हरियाणा के शिक्षा विभागों को नोटिस जारी किया है।

‘‘नॉन बाइनरी’’ से आशय उस व्यक्ति से है जिसकी पहचान किसी महिला या पुरुष के रूप में नहीं है। इसके जवाब में स्कूल ने कहा, ‘‘फिलहाल, हमें ऐसे किसी नोटिस की जानकारी नहीं है, इसलिए हम कोई टिप्पणी नहीं कर सकते।’’

हरियाणा के स्कूल शिक्षा निदेशालय के सचिव और दिल्ली-एनसीआर स्थित शिव नादर स्कूलों के लिए उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव को जारी एक नोटिस में एनसीपीसीआर ने कहा कि उसे इन स्कूलों द्वारा बच्चों की लैंगिक पहचान के संबंध में अनुचित शब्दावली के इस्तेमाल के संबंध में शिकायत मिली है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़