Jio Financial का लाभ दूसरी तिमाही में तीन प्रतिशत बढ़कर 689 करोड़ रुपये पर

Jio Financial
प्रतिरूप फोटो
ANI

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लि. का शुद्ध लाभ सितंबर 2024 को समाप्त दूसरी तिमाही मेंमामूली तीन प्रतिशत बढ़कर 689 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने एक साल पहले इसी तिमाही में 668 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था। एक साल पहले इसी तिमाही में यह 608 करोड़ रुपये थी।

नयी दिल्ली । जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लि. का शुद्ध लाभ सितंबर 2024 को समाप्त दूसरी तिमाही मेंमामूली तीन प्रतिशत बढ़कर 689 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने एक साल पहले इसी तिमाही में 668 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कुल आय आलोच्य तिमाही में बढ़कर 694 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले इसी तिमाही में यह 608 करोड़ रुपये थी। हालांकि, पिछले वर्ष की समान अवधि में 71 करोड़ रुपये के मुकाबले कुल खर्च दोगुना होकर 146 करोड़ रुपये हो गया। 

सूचना में कहा गया है कि कंपनी ने मुख्य निवेश कंपनी (सीआईसी) के रूप में पंजीकरण के लिए रिजर्व बैंक को आवेदन दिया था। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज को नौ जुलाई, 2024 को रिजर्व बैंक से आवश्यक अनुमोदन और पंजीकरण प्रमाणपत्र प्राप्त हुआ है। इसके साथ, वह एक गैर-जमा लेने वाली प्रणाली के लिहाज से महत्वपूर्ण मुख्य निवेश कंपनी (सीआईसी-एनडी-एसआई) बन गई है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. से अलग हुई जियो फाइनेंशियल सर्विसेज निवेश और वित्त पोषण, बीमा ब्रोकिंग, भुगतान बैंक और भुगतान एग्रीगेटर और भुगतान गेटवे सेवाओं से जुड़ी हुई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़