NCP विधायक और पूर्व मंत्री जयदत्त क्षीरसागर ने छोड़ी पार्टी, शिवसेना में हुए शामिल

ncp-legislator-and-ex-minister-jaydutt-kshirsagar-leave-party-joins-shiv-sena
[email protected] । May 22 2019 6:57PM

लोकसभा चुनाव के दौरान क्षीरसागर ने बीड से भाजपा उम्मीदवार प्रीतम मुंडे का समर्थन दिया था। क्षीरसागर ने कहा कि वह आज यहां उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी में शामिल हो जाएंगे। उन्होंने कहा, ‘‘राकांपा में मुझे घुटन महसूस हो रही थी।

मुम्बई। महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री जयदत्त क्षीरसागर ने बुधवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) से इस्तीफा दे दिया और शिवसेना में शामिल होंगे। मराठवाड़ा क्षेत्र के बीड जिले के रहने वाले क्षीरसागर ने बताया कि उन्होंने विधानसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने राकांपा नेतृत्व पर उन्हें नजरअंदाज करने और विधान परिषद में विपक्ष के नेता धनंजय मुंडे को अधिक महत्व देने का आरोप लगाते हुए असंतोष व्यक्त किया। मुंडे भी बीड इलाके से ही आते हैं और दिवंगत गोपीनाथ मुंडे के भतीजे हैं। 

लोकसभा चुनाव के दौरान क्षीरसागर ने बीड से भाजपा उम्मीदवार प्रीतम मुंडे का समर्थन दिया था। क्षीरसागर ने कहा कि वह आज यहां उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी में शामिल हो जाएंगे। उन्होंने कहा, ‘‘राकांपा में मुझे घुटन महसूस हो रही थी। इसलिये मैंने विधानसभा की सदस्यता और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने का फैसला किया है।” क्षीरसागर ने कहा, “मुझे लगता है कि मैं शिवसेना के साथ स्वतंत्रता से काम कर पाऊंगा और इस वजह से ही में पार्टी शामिल हो रहा हूं।’’

इसे भी पढ़ें: एग्जिट पोल और एनडीए की बैठक, देश में मोदी युग की वास्तविक शुरुआत

राकांपा के प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि क्षीरसागर ने मानसिक रूप से बहुत पहले ही पार्टी छोड़ दी थी और केवल विधायक के तौर पर अपना स्थान सुरक्षित करने के लिए रूके हुए थे। उन्होंने कहा, ‘‘क्षीरसागर के पार्टी छोड़ने से पार्टी की संभावनाओं को कोई नुकसान नहीं होगा। वह एक ऐसे नेता हैं जो अपनी खुद की सीट भी नहीं बचा पाएंगे।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़