Mumbai में एनसीबी ने प्रतिबंधित दवाइयां जब्त की

NCB Drugs
ANI

इस सिलसिले में लखनऊ के समीर एस को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि एक अन्य अभियान में एजेंसी ने 28 सितंबर को पड़ोसी ठाणे जिले के भिवंडी शहर में एक वाहन को रोककर प्रतिबंधित कफ सिरप की 8,497 बोतलें बरामद कीं।

स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने अलग-अलग अभियानों में प्रतिबंधित दवाइयां जब्त करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एनसीबी की मुंबई इकाई ने अल्प्राजोलम दवाई की करीब 15,000 गोलियां (1.840 किलोग्राम) जब्त की हैं जिन्हें अमेरिका भेजा जाना था।

इस सिलसिले में लखनऊ के समीर एस को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि एक अन्य अभियान में एजेंसी ने 28 सितंबर को पड़ोसी ठाणे जिले के भिवंडी शहर में एक वाहन को रोककर प्रतिबंधित कफ सिरप की 8,497 बोतलें बरामद कीं।

अधिकारी ने कहा कि टीम ने भिवंडी-निजामपुर नगर निगम के एक कर्मचारी रवीश एनए और उसके साथी आकाश जी को गिरफ्तार किया है। ये दोनों इस माल को लेने के लिए ट्रांसपोर्टर के कार्यालय आए थे। उन्होंने बताया कि एनसीबी ने सोमवार को दक्षिण मुंबई के डोंगरी इलाके से कफ सिरप की 1,199 बोतलें बरामद कीं और रियाज बी नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़