विरोध प्रदर्शन के दौरान आपस में भिड़े सिद्धू और ढिल्लों, उभकर सामने आई अंतर्कलह ! युवा कांग्रेस प्रमुख ने कहा- सब कुछ ठीक है
पंजाब युवा कांग्रेस प्रमुख बरिंदर सिंह ढिल्लों ने नवजोत सिंह सिद्धू को महंगाई पर विरोध प्रदर्शन के दौरान व्यर्थ की राजनीति न करने की नसीहत दी। क्योंकि सिद्धू चुनावों में हार के लिए जिम्मेदार नेताओं के नाम लेने से हिचक रहे थे। इस संबंध में बरिंहर सिंह ढिल्लों का बयान भी सामने आया है।
चंडीगढ़। देश में लगातार पेट्रोल-डीजल के दामों में इजाफा हो रहा है, जिसका सीधा असर आम आदमी पर पड़ रहा है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने महंगाई के मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार और पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार पर निशाना साधा और देखते ही देखते आपस में भी भिड़ गए। दरअसल, चंडीगढ़ में महंगाई को लेकर कांग्रेस नेताओं का विरोध प्रदर्शन चल रहा था। इसी बीच पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और प्रदेश युवा कांग्रेस प्रमुख बरिंदर सिंह ढिल्लों आपस में भिड़ गए।
इसे भी पढ़ें: चंडीगढ़ को लेकर हरियाणा और पंजाब के बीच बवाल ! भूपेंद्र हुड्डा बोले- राज्य के कल्याण के लिए हम एकजुट होकर लड़ेंगे
आपस में फिर भिड़े कांग्रेस नेता
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पंजाब युवा कांग्रेस प्रमुख बरिंदर सिंह ढिल्लों ने नवजोत सिंह सिद्धू को महंगाई पर विरोध प्रदर्शन के दौरान व्यर्थ की राजनीति न करने की नसीहत दी। क्योंकि सिद्धू चुनावों में हार के लिए जिम्मेदार नेताओं के नाम लेने से हिचक रहे थे। इस संबंध में बरिंहर सिंह ढिल्लों का बयान भी सामने आया है। विरोध प्रदर्शन के दौरान हुआ विवाद सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके बाद एक बार फिर से पार्टी के भीतर अंतर्कलह की बात उभकर सामने आने लगी।
#WATCH Chandigarh | Punjab Youth Congress chief Barinder Singh Dhillon admonishes former Punjab Congress chief Navjot Singh Sidhu to not do futile politics during their protest on inflation as the latter was reluctant on taking leaders' names responsible for defeat in elections pic.twitter.com/LyFhLFN0o1
— ANI (@ANI) April 7, 2022
इसे भी पढ़ें: कौन हैं जितेश शर्मा, जिसके एक फैसले से पंजाब को मिला धोनी का विकेट
क्या कांग्रेस में सब कुछ ठीक है ?
बरिंहर सिंह ढिल्लों ने सफाई देते हुए कहा कि मैंने सिर्फ इतना कहा कि विरोध के दौरान विरोध से जुड़े मुद्दों को उठाया जाना चाहिए और अगर नेता ऐसा करना चाहते हैं तो लोगों के नाम स्पष्ट रूप से बताए जाने चाहिए... पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं है और सब कुछ ठीक है। आपको बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद पार्टी के भीतर अंतर्कलह देखने को मिल रही है। पार्टी ने जहां पंजाब में सत्ता गंवाई वहीं दूसरी तरफ बाकी के राज्यों में भी उसका प्रदर्शन काफी ज्यादा खराब रहा। जिसके बाद से नेताओं का पलायन शुरू हो गया है।
I just said that during protest issues related to protests should be taken up and that the names of the people should be enunciated clearly if the leader wanted to do so...There's no factionalism in party & everything is fine: Punjab Youth Congress chief Barinder Singh Dhillon pic.twitter.com/73JJ0BSgiY
— ANI (@ANI) April 7, 2022
अन्य न्यूज़