नवीन पटनायक सर्वसम्मति से बीजद विधायक दल के नेता चुने गए
पटनायक ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘बीजद विधायक दल का नेता मुझे सर्वसम्मति से चुनने के लिए मैं विधायकों का आभारी हूं। राज्य के विकास के लिए हम कड़ी मेहनत करेंगे।’’
भुवनेश्वर। नवीन पटनायक को रविवार को ओडिशा में लगातार पांचवीं बार बीजू जनता दल के विधायक दल का नेता सर्व सम्मति से चुन लिया गया। पार्टी सूत्रों ने बताया कि यहां पार्टी मुख्यालय में 45 मिनट तक चली बैठक के दौरान नव निर्वाचित बीजद विधायकों ने पटनायक को नेता चुना। पटनायक ने नवनिर्वाचित विधायकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि नयी सरकार राज्य का त्वरित विकास सुनिश्चित करने के लिए कड़ा परिश्रम करेगी।
इसे भी पढ़ें: तटीय इलाकों से टकराया 'फोनी' चक्रवात , 20 साल बाद ओडिशा में ऐसा भयानक तूफान
पटनायक ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘बीजद विधायक दल का नेता मुझे सर्वसम्मति से चुनने के लिए मैं विधायकों का आभारी हूं। राज्य के विकास के लिए हम कड़ी मेहनत करेंगे।’’ उन्होंने कहा कि वह जल्द ही राज्यपाल से मुलाकात कर नयी सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।
Bhubaneswar: Odisha CM & BJD chief Naveen Patnaik met Governor Prof Ganeshi Lal today and conveyed to him that he has been elected as the leader of BJD legislative party. The Governor has extended invitation to Naveen Patnaik to form the government in the state. pic.twitter.com/L78oFhLcyI
— ANI (@ANI) May 26, 2019
इसे भी पढ़ें: ओडिशा के विकास में भाजपा की कोई दिलचस्पी नहीं: नवीन पटनायक
पार्टी सूत्रों ने बताया कि पटनायक के विधायक दल का नेता चुने जाने के बारे में जल्द ही राज्यपाल गणेशी लाल को बताया जाएगा।उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह 29 मई को एक्जिबिशन ग्राउंड में होगा। ओडिशा में हाल में हुए विधानसभा चुनावों में बीजद ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 146 सीटों में से 112 पर जीत दर्ज की। बीजद ने राज्य में लोकसभा की 21 सीटों में से 12 पर जीत दर्ज की।
अन्य न्यूज़