बाढ़ नियंत्रण के बहाने जलमार्गों के राष्ट्रीयकरण को पिछले दरवाजे से प्रवेश नहीं दिया जाए: सरदेसाई

nationalization-of-waterways-precipitated-by-flood-control-will-not-be-allowed-from-the-back-door-sardesai
[email protected] । Jul 22 2019 7:00PM

सरदेसाई ने चेतावनी दी कि बाढ़ नियंत्रण के बहाने जलमार्गों के राष्ट्रीयकरण को पिछले दरवाजे से प्रवेश नहीं दिया जाए। उन्होंने पूछा, हम सड़कों और पुलों का निर्माण कर रहे हैं और उन्हें बुनियादी ढांचे में ला रहे हैं।

पणजी। गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीपीएफ) के प्रमुख विजय सरदेसाई ने जलमार्गों के राष्ट्रीयकरण का सोमवार को विरोध किया। विजय ने राज्य की विधानसभा में महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) के उस दावे पर प्रतिक्रिया दी कि जलमार्गों का राष्ट्रीयकरण गोवा में बाढ़ का समाधान है। विजय ने कहा,  हमने ही सबसे पहले नदियों के राष्ट्रीयकरण का विरोध किया था।

इसे भी पढ़ें: सदन में मुद्दा उठाने से पहले करूंगा सभी विपक्षी विधायकों से विचार-विमर्श: कामत

हमने कहा था कि वे हमारी नदियों को कोयला और अयस्क राजमार्गों में बदल देंगे। सरदेसाई ने चेतावनी दी कि बाढ़ नियंत्रण के बहाने जलमार्गों के राष्ट्रीयकरण को पिछले दरवाजे से प्रवेश नहीं दिया जाए। उन्होंने पूछा,  हम सड़कों और पुलों का निर्माण कर रहे हैं और उन्हें बुनियादी ढांचे में ला रहे हैं। हमने बाढ़ से उनके पतन का अध्ययन नहीं किया है। अगर स्मार्ट पणजी में बाढ़ आ सकती है, तो गैर-स्मार्ट गांवों का क्या होगा?”

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़