CM Omar Abdullah की पार्टी National Conference के MP Aga Sayed Ruhullah ने पर्यटकों को हाल ही में कहा था आक्रमणकारी

हमें यह भी ध्यान रखना चाहिए कि नेशनल कांफ्रेंस के सांसद आगा सैयद रूहुल्लाह ने ही कुछ समय पहले विवादित बयान देते हुए कहा था कि कश्मीर में पर्यटकों का आना मेरी नजर में टूरिज्म नहीं बल्कि हमारी संस्कृति पर आक्रमण है।
पर्यटन पर आधारित अर्थव्यवस्था वाले राज्य जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जिस तरह पर्यटकों में अपने घर पहुँचने की होड़ है और जिस तरह देशभर के पर्यटकों के बीच कश्मीर का अपना आगामी दौरा रद्द करवाने की होड़ है वह दर्शा रहा है कि इस केंद्र शासित प्रदेश का बड़ा आर्थिक नुकसान होने वाला है। जम्मू-कश्मीर में सत्तारुढ़ नेशनल कांफ्रेंस ने भी इस आतंकी हमले की निंदा की है लेकिन हमें यह भी ध्यान रखना चाहिए कि नेशनल कांफ्रेंस के सांसद आगा सैयद रूहुल्लाह ने ही कुछ समय पहले विवादित बयान देते हुए कहा था कि कश्मीर में पर्यटकों का आना मेरी नजर में टूरिज्म नहीं बल्कि हमारी संस्कृति पर आक्रमण है। ऐसे में सवाल उठता है कि पर्यटकों को जब सत्तारुढ़ पार्टी के ही नेता आक्रमणकारी बता रहे हों तो आतंकवादियों का हौसला बढ़ेगा या नहीं?
हम आपको बता दें कि अनुच्छेद 370 हटाये जाने के बाद जिस तरह देशभर के पर्यटक कश्मीर की हसीन वादियों का दीदार करने पहुँच रहे थे उससे राज्य की अर्थव्यवस्था को बड़ा लाभ हुआ है। अब सिर्फ पर्यटन सीजन में ही नहीं बल्कि साल भर होटल फुल रहते हैं, शिकारा और हाउसबोट वाले खाली नहीं बैठते, टैक्सी ऑपरेटर भी व्यस्त रहते हैं। फ्लाइटें भी यात्रियों से भरी रहती हैं। जाहिर है कश्मीरियों को इससे खूब रोजगार मिल रहा है। लेकिन अब जब पर्यटक लौट कर जा रहे हैं तो हर कोई निराश है। पर्यटन व्यापार से जुड़े लोगों ने बताया है कि अधिकतर पर्यटक भय के कारण घाटी छोड़ रहे हैं। श्रीनगर के एक ‘ट्रैवल ऑपरेटर’ ऐजाज अली ने कहा, ‘‘हम जानते हैं कि कश्मीर में पर्यटक सुरक्षित हैं, लेकिन यहां ऐसी घटना होने के बाद, उनसे यहीं रहने की उम्मीद नहीं की जा सकती। लगातार बुकिंग रद्द की जा रही है, करीब 80 प्रतिशत बुकिंग रद्द हो चुकी है।’’ उन्होंने कहा कि अगले एक महीने तक के पैकेज रद्द किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बरसों की मेहनत पर पानी फिर गया। पर्यटकों को कश्मीर फिर से लाने के लिए बहुत कुछ करना होगा। वहीं मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि पर्यटकों को इस तरह वापस जाते देख उनका ‘‘दिल टूट रहा है।’’ अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘पहलगाम में कल हुए दुखद आतंकी हमले के बाद हमारे मेहमानों को इस तरह घाटी से वापस जाते देखना दुखद है, लेकिन साथ ही हम यह भी अच्छी तरह समझते हैं कि लोग क्यों जाना चाहते हैं। डीजीसीए और नागरिक उड्डयन मंत्रालय अतिरिक्त उड़ानों की व्यवस्था करने के लिए काम कर रहे हैं। श्रीनगर और जम्मू के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग-44 को एक दिशा में यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है।’’
इसे भी पढ़ें: Pahalgam में जब लोगों का धर्म पूछकर उन्हें गोली मारी गयी तो इसे आतंकी घटना कहेंगे या जिहादी हमला?
हम आपको यह भी बता दें कि केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि उनका मंत्रालय पूरी कोशिश करेगा कि पहलगाम हमले के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर में पर्यटन को होने वाला नुकसान ‘‘कम से कम’’ हो। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि वह और उनका कार्यालय केंद्र शासित प्रदेश के मुख्य सचिव और पर्यटन सचिव के साथ ‘‘लगातार संपर्क’’ में हैं और स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।
अन्य न्यूज़