मध्य प्रदेश: नरोत्तम मिश्रा का कमलनाथ पर तंज, बोले- उनकी उम्र रेस की नहीं, रेस्ट की है

Narottam Mishra
ANI
अंकित सिंह । Jul 12 2022 1:29PM

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ जी की उम्र रेस की नहीं रेस्ट की है। अगर वो विकास की रेस लगा लेते तो उनकी पार्टी नहीं टूटती। काम करने में और मुंह चलाने में अंतर होता है। कांग्रेस के सारे विकास उनके कागज पर ही आए थे। ज़मीन पर विकास हुआ होता तो कांग्रेस नहीं टूटती।

मध्य प्रदेश की राजनीति अक्सर दिलचस्प रहती है। निकाय चुनाव को लेकर वहां जबरदस्त तरीके से वार-पलटवार का दौर चल रहा है। भाजपा के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जमकर प्रचार कर रहे हैं। वही, कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस भी अपनी जमीन को मजबूत करने की कोशिश कर रही है। इन सब के बीच मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी उम्र रेस की नहीं, रेस्ट की है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ जी की उम्र रेस की नहीं रेस्ट की है। अगर वो विकास की रेस लगा लेते तो उनकी पार्टी नहीं टूटती। काम करने में और मुंह चलाने में अंतर होता है। कांग्रेस के सारे विकास उनके कागज पर ही आए थे। ज़मीन पर विकास हुआ होता तो कांग्रेस नहीं टूटती।

इसे भी पढ़ें: कमलनाथ का CM शिवराज पर पलटवार, बोले- जब ये निक्कर में थे तब मैं MP बन गया था

कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी और भाजपा का विरोध करते-करते कांग्रेस और उसके नेताओं को पता ही नहीं चला कि कब वह देश का विरोध करने लगे? उन्होंने कहा कि कमलनाथ वोट नहीं करने की अपनी परंपरा को विधानसभा और लोकसभा चुनाव में भी जारी रखेंगे? नरोत्तम मिश्रा का यह बयान ऐसे समय में आया जब कमलनाथ ने शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसा है। कांग्रेस नेता कमलनाथ ने रतलाम में कहा कि मैं नगर निगम का मतदाता नहीं हूं मेरा गांव नगर निगम में नहीं आता। अगर मैं नगर निगम का मतदाता होता तो मैं जरूर वोट देता लेकिन शिवराज सिंह के पेट में दर्द हो रहा है कि मैंने वोट नहीं डाला। वो तो भटकते हुए गए, वोट डालने नहीं गए। लोगों को पटाने गए, दबाने गए, सटाने गए इसीलिए वो वोट डालने गए। वो मुझे वोट डालने की बात समझा रहे हैं। जब ये निक्कर में थे तब मैं सांसद बन गया था।

इसे भी पढ़ें: फिर कमलनाथ पर बरसे शिवराज, कहा- वल्लभ भवन मंत्रालय को बना दिया था दलालों का अड्डा

दरअसल, शिवराज सिंह चौहान ने एकसभा के दौरान कमलनाथ के निकाय चुनाव में वोट नहीं डालने को लेकर निशाना साधा था और इसे जनता का अपमान माना था। शिवराज सिंह चौहान ने मुरैना में एक जनसभा के दौरान कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा था कि विकास सिर्फ भाजपा ही कर सकती है। कांग्रेस का विकास से कोई लेना-देना नहीं है। कमलनाथ जी ने तो अपना वोट ही नहीं दिया। जो व्यक्ति खुद अपनी पार्टी को वोट ना दे, वह क्या विकास करेगा ?

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़