अब 9 जून को शपथ ले सकते हैं नरेंद्र मोदी, बीजेपी संसदीय दल की बैठक कल, योगी भी पहुंच रहे दिल्ली

NDA
ANI
अंकित सिंह । Jun 6 2024 1:37PM

एनडीए सांसदों की कल सुबह संसद सेंट्रल हॉल में बैठक होगी। भाजपा संसदीय दल की बैठक भी कल ही होगी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता योगी आदित्यनाथ कल भाजपा संसदीय दल की बैठक में भाग लेने के लिए आज शाम दिल्ली पहुंचेंगे।

नरेंद्र मोदी रविवार (9 जून) को भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी। पहले खबर थी कि उनका शपथ ग्रहण एक दिन पहले होगा। मोदी ने बुधवार को इस्तीफा दे दिया और अपने शपथ समारोह से पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपना पत्र सौंप दिया। राष्ट्रपति ने प्रधान मंत्री और मंत्रिपरिषद के रूप में उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया और उनसे नई सरकार के कार्यभार संभालने तक अपने पद पर बने रहने का आग्रह किया।

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में Chandrababu Naidu ने टाला अपना शपथग्रहण समारोह, अब 12 जून को लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ

एनडीए सांसदों की कल सुबह संसद सेंट्रल हॉल में बैठक होगी। भाजपा संसदीय दल की बैठक भी कल ही होगी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता योगी आदित्यनाथ कल भाजपा संसदीय दल की बैठक में भाग लेने के लिए आज शाम दिल्ली पहुंचेंगे। यूपी के डिप्टी सीएम और यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी भी उसी वक्त दिल्ली में होंगे। कल होने वाली बीजेपी संसदीय बैठक से पहले यूपी लोकसभा नतीजों को लेकर बैठक होने की उम्मीद है।

इसे भी पढ़ें: BJP मुख्यालय पर जश्न में डूबे पार्टी कार्यकर्ता, Ayodhya में हार को हिंदुओं की गद्दारी करार दिया

इसके अलावा, पहले दिन में यह खबर आई थी कि तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) सुप्रीमो चंद्रबाबू नायडू, जिनके रविवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने की संभावना थी, अब 12 जून को शपथ लेंगे। नरेंद्र मोदी के शपथ समारोह के कारण, जो उस समय शनिवार (8 जून) को होने की उम्मीद थी। मोदी का शपथ समारोह सितारों से भरा होने वाला है क्योंकि मेहमानों की सूची में कई विदेशी नेता भी शामिल हैं। इनमें बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल और भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक समेत अन्य शामिल हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़