बहरीन यात्रा करने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहुंचने पर उनका स्वागत करने के लिए लोगों ने अपने मोबाइल फोनों की फ्लैश लाइटें जला ली थीं। उन्होंने कहा कि किसी भारतीय प्रधानमंत्री को बहरीन की यात्रा करने में काफी समय लग गया।
मनामा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहरीन में प्रवासी भारतीयों की उनकी कठिन मेहनत को लेकर प्रशंसा की और कहा कि जब वह इस खाड़ी देश में प्रवासी भारतीयों के योगदान की तारीफ सुनते हैं तो उनका दिल खुशी से भर जाता है। यहां खचा-खच भरे नेशनल स्टेडियम में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि बहरीन की उनकी यात्रा भले ही सरकार के प्रमुख और प्रधानमंत्री के तौर पर हो, लेकिन उनका मुख्य मकसद भारत के प्रवासियों और बहरीन के हजारों लोगों से मिलना और बातचीत करना है। प्रधानमंत्री ने प्रवासियों से कहा कि भारत की विविधता और रंग हमारी ताकत हैं। वे दुनिया को चकित और आकर्षित करते हैं।
इसे भी पढ़ें: भारत, बहरीन ने अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी, सांस्कृतिक आदान-प्रदान पर करार किये
मोदी के पहुंचने पर उनका स्वागत करने के लिए लोगों ने अपने मोबाइल फोनों की फ्लैश लाइटें जला ली थीं। उन्होंने कहा कि किसी भारतीय प्रधानमंत्री को बहरीन की यात्रा करने में काफी समय लग गया। उन्होंने कहा कि वह भाग्यशाली हैं कि वह छोटे से खाड़ी देश की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं। मोदी फ्रांस, यूएई और बहरीन की यात्रा पर हैं। वह बहरीन की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं। प्रधानमंत्री ने बहरीन के प्रवासी भारतीयों से उनकी सरकार द्वारा विकास के लिए पैदा किये जा रहे नये अवसरों का लाभ उठाने की अपील की। मोदी ने बहरीन के विकास में भारतीय समुदाय के योगदान को सराहा और कहा कि आपकी ईमानदारी, वफादारी, काम करने की क्षमता और भारतीयों के सामाजिक-आर्थिक जीवन में आपके योगदान की यहां काफी साख है। आपने अपनी कड़ी मेहनत से यहां अपने लिए एक स्थान बनाया है। हमें इस साख को मजबूत करना है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं जब भी भारतीय लोगों, भारतीय कारोबारियों और यहां बसे लोगों की तारीफ सुनता हूं तो मेरा दिल खुशी से भर जाता है। उन्होंने कहा कि बहरीन के प्रधानमंत्री ने मुलाकात के दौरान भारतीय समुदाय के योगदान की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि भारत देश-विदेश के करोड़ों भारतीयों के सक्रिय सहयोग से आगे बढ़ रहा है। मोदी ने कहा कि उनकी सरकार बस स्टीयरिंग पर बैठी है और देश के लोग एक्सीलेटर दबा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब हर भारतीय मानता है कि उनके सपने पूरे हो सकते हैं, उम्मीदें और आकांक्षाएं पूरी हो सकती है। इस विश्वास की ताकत पर मैं नये संकल्प को पूरा करने में जुटा हूं। उन्होंने कहा कि हमारे लक्ष्य ऊंचे हैं। हमें अपनी अर्थव्यवस्था का आकार आने वाले सालों में दोगुना करके पांच हजार अरब डॉलर का बनाना है।
इसे भी पढ़ें: बहरीन ने 250 भारतीय कैदियों की सजा की माफ, PM मोदी ने कहा धन्यवाद
मोदी ने लोगों से पूछा कि आप भारत में बदलाव महसूस करते हैं?’’ तो लोगों ने ‘हां’ में जवाब दिया। उन्होंने यह भी ऐलान किया कि भारतीय प्रवासी जल्द ही बहरीन में रुपे कार्ड से लेन-देन कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि आज हमने एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। हमारा इरादा आपको रुपे कार्ड के माध्यम से भारत में अपने घर तक पैसे भेजने की सुविधा प्रदान करना है। मोदी ने कहा कि ‘चंद्रयान-2’सात सितंबर को चांद की सतह पर उतरेगा। पूरी दुनिया आज भारत के अंतरिक्ष मिशन के बारे में चर्चा कर रही है। उन्होंने कहा कि दुनिया चकित है कि हम इतने कम बजट में अपने हुनर का इस्तेमाल करके कैसे ये परिणाम हासिल कर रहे हैं। मोदी ने कहा कि बहरीन से हमारे संबंध व्यापार एवं कारोबार के रहे हैं, लेकिन इससे ज्यादा यह मानवीयता, मूल्यों और संस्कृति के हैं।
उन्होंने भारतीयों से अपने बहरीन के दोस्तों को भारत की यात्रा करने और उसे जानने का निमंत्रण देने को कहा। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि भारत और बहरीन अंतरिक्ष समेत नए क्षेत्रों में सहयोग का विस्तार करेंगे। मोदी ने कहा कि वह कल ऐतिहासिक श्रीनाथजी मंदिर जाएंगे और सबके लिए समृद्धि तथा शांति की प्रार्थना करेंगे। बहरीन में करीब 3,50,000 भारतीय नागरिक रहते हैं जिनमें से अधिकतर केरल के हैं। भारतीय समुदाय बहरीन की 12 लाख की आबादी का करीब एक तिहाई हैं।
An evening to remember for the Indian community in Bahrain
— Raveesh Kumar (@MEAIndia) August 24, 2019
PM @narendramodi addressed 15,000 strong exuberant Indian community at the Bahrain National Stadium. Appreciated their role in the economic development of Bahrain and for keeping the Indian flag flying high. pic.twitter.com/Kv32j5E2g1
अन्य न्यूज़