महाराष्ट्र राजनीतिक संकट पर बोले नकवी, ज्यादा दिन नहीं चलती डायलिसिस वाली सरकार
महाराष्ट्र में राजनीतिक उथल-पुथल पर नकवी ने कहा कि ज्यादा दिन नहीं चलती डायलिसिस वाली सरकार।रामपुर लोकसभा उपचुनाव में वोट डालने आये नकवी ने मतदान केन्द्र के बाहर संवाददाताओं से बातचीत में महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक हालात के बारे में पूछे जाने पर वहां की शिवसेना नीत सरकार पर तंज किया।
रामपुर (उत्तर प्रदेश)। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक उथल-पुथल पर बृहस्पतिवार को कहा कि डमी कार और डायलिसिस वाली सरकार ज्यादा दिन नही चलतीं। रामपुर लोकसभा उपचुनाव में वोट डालने आये नकवी ने मतदान केन्द्र के बाहर संवाददाताओं से बातचीत में महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक हालात के बारे में पूछे जाने पर वहां की शिवसेना नीत सरकार पर तंज किया। उन्होंने कहा डमी कार और डायलिसिस वाली सरकार ज्यादा दिन नहीं चलती।
इसे भी पढ़ें: अयोध्या की सरयू नदी में स्नान करते हुए रोमांटिक हुए पति-पत्नी, भीड़ ने कर दी जमकर पिटाई
इस सवाल पर कि महाराष्ट्र में अब क्या होगा, नकवी ने सीधा जवाब नहीं देते हुए कहा जब रात है इतनी मतवाली तो सुबह का आलम क्या होगा। रामपुर से एक बार सांसद रह चुके नकवी ने रामपुर लोकसभा उपचुनाव का जिक्र करते हुए दावा किया कि यहां समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां का गढ़ दरक चुका है और वह 26 जून को नतीजा आने के बाद ढह जायेगा।
अन्य न्यूज़