दिल्ली में नेल पॉलिश कारखाने में आग लगने से नौ झुलसे

nail-polish-factory-fire-in-delhi-shines-nine
[email protected] । Feb 16 2019 10:27AM

पुलिस उपायुक्त (बाहरी उत्तर) गौरव शर्मा ने बताया कि झुलसे हुए लोगों को महर्षि वाल्मीकि अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है।

नयी दिल्ली। बाहरी दिल्ली के बवाना औद्योगिक क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह तीन मंजिला एक नेल पॉलिश कारखाने में आग लगने से नौ कर्मचारी झुलस गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। दिल्ली दमकल सेवा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तड़के 2.48 बजे आग लगने के बारे में सूचना मिली थी जिसके बाद दमकल की 12 गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गया और सुबह पांच बजे तक आग पर काबू पा लिया गया।

इसे भी पढ़ें- पुलवामा आतंकवादी हमला- पाकिस्तान ने भारत के आरोपों से इंकार किया

उन्होंने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि आग बेसमेंट से लगनी शुरू हुई थी और बाद में इमारत के शेष हिस्सों में फैल गई। पुलिस उपायुक्त (बाहरी उत्तर) गौरव शर्मा ने बताया कि झुलसे हुए लोगों को महर्षि वाल्मीकि अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और कारखाना मालिक हेमंत भगवानी (34) को गिरफ्तार कर लिया गया है। गौरतलब है कि हाल में करोल बाग के एक होटल में आग लगने से 17 लोगों की मौत हो गई थी।

इसे भी पढ़ें- नेतन्याहू ने प्रधानमंत्री मोदी को दिया आश्वासन, कहा- इस्राइल भारत के साथ है

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़