नगालैंड में कोविड-19 से अब तक 330 व्यक्ति संक्रमित, 149 मरीज हो चुके हैं ठीक
अधिकारियों ने बताया कि राज्य में वर्तमान में संक्रमण के 189 मामले हैं जबकि 149 लोग ठीक हो चुके हैं। राज्य में संक्रमण से ठीक होने की दर अब 42.7 प्रतिशत है।
कोहिमा। नगालैंड में मंगलवार को कोविड-19 के 50 नए मामले सामने आने से संक्रमित लोगों की संख्या 330 हो गयी। राज्य के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री एस पांग्यू फोम ने ये जानकारी दी। संक्रमित पाए गए सभी 50 लोग हाल में देश के विभिन्न हिस्सों से नगालैंड लौटे थे और उन्हें पृथक-वास केंद्र में रखा गया था। फोम ने ट्वीट किया, ‘‘कुल 312 नमूनों की जांच की गयी। इसमें से 50 में संक्रमण की पुष्टि हुई।’’ संक्रमण के नए मामलों में दीमापुर पृथक-वास केंद्र से 24 मामले सामने आए। कोहिमा से 14 और पेरेन पृथक-वास से 12 मामले आए।
इसे भी पढ़ें: PM केयर्स की मदद से 3 हजार मेड इन इंडिया वेंटिलेटरों का हुआ निर्माण, राज्यों को सौंपे गए 1,340 वेंटिलेयर
अधिकारियों ने बताया कि राज्य में वर्तमान में संक्रमण के 189 मामले हैं जबकि 149 लोग ठीक हो चुके हैं। राज्य में संक्रमण से ठीक होने की दर अब 42.7 प्रतिशत है। दीमापुर जिले में संक्रमण के सबसे ज्यादा 156 मामले हैं। इसके बाद पेरेन से 85, कोहिमा से 56, त्वेनसांग से आठ और जुनहेबोटो तथा फेक जिले से एक-एक मामला सामने आया है। अधिकारियों ने बताया कि राज्य के चार जिलों मोकोकचुंग, लोंगलेंग, किफिरे और वोखा से संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया है।
Out of 312 samples tested, 50 new cases of COVID-19 +ve have been reported. 24 patients from Dimapur QC, 14 from Kohima QC & 12 from Peren QC.
— S Pangnyu Phom (@pangnyu) June 23, 2020
Positive : 330
Active : 189
Recovered : 141
Death : 00
Update at 8: 30 AM, 23rd June, 2020.
अन्य न्यूज़