नगालैंड मंत्रिमंडल, विधायकों ने ENPO से लोकसभा चुनाव में भाग लेने की अपील की

cast voting nagaland
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

ईएनपीओ लोकसभा चुनावों में तब तक भाग न लेने के अपने फैसले पर अड़ा हुआ है जब तक केंद्र सरकार नगालैंड से अलग एक राज्य बनाने की उसकी मांग पूरी नहीं कर देगी। क्षेत्र की सात नगा जनजातियों की सर्वोच्च संस्था ईएनपीओ 2010 से एक अलग राज्य की मांग कर रही है। उसने दावा किया कि नगालैंड के पूर्वी हिस्से के छह जिलों की कई वर्षों से अनदेखी की जाती रही है।

कोहिमा। नगालैंड मंत्रिमंडल और राज्य के पूर्वी क्षेत्र के विधायकों ने ‘ईस्टर्न नगालैंड पीपुल्स ऑर्गेनाइजेशन’ (ईएनपीओ) से लोकसभा चुनावों में भाग लेने की अपील की है। ईएनपीओ लोकसभा चुनावों में तब तक भाग न लेने के अपने फैसले पर अड़ा हुआ है जब तक केंद्र सरकार नगालैंड से अलग एक राज्य बनाने की उसकी मांग पूरी नहीं कर देगी। क्षेत्र की सात नगा जनजातियों की सर्वोच्च संस्था ईएनपीओ 2010 से एक अलग राज्य की मांग कर रही है। उसने दावा किया कि नगालैंड के पूर्वी हिस्से के छह जिलों की कई वर्षों से अनदेखी की जाती रही है। 

इसे भी पढ़ें: रामलीला मैदान में ‘INDIA’ गठबंधन की रैली के लिए भारी पुलिस बल तैनात

कोहिमा में शनिवार को मंत्रिपरिषद और ‘ईस्टर्न नगालैंड लेजिस्लेटर्स यूनियन’ (ईएनएलयू) की बैठक के बाद यह अपील की गयी। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, इस बैठक के दौरान ईएनएलयू सदस्यों ने मंत्रियों को दिल्ली के अपने हालिया दौरे और बृहस्पतिवार को तुएनसांग में ईएनपीओ पदाधिकारियों से हुई चर्चा के बारे में बताया। नगालैंड में इकलौती लोकसभा सीट पर चुनाव के लिए 19 अप्रैल को मतदान होगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़