महामारी के बीच अनिल विज को सताई किसानों की चिंता, बोले- फिर से वार्ता शुरू करने के लिए कृषि मंत्री को लिखूंगा पत्र
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि आज हरियाणा के बॉर्डर पर किसानों का इतना बड़ा जमावड़ा लगा हुआ है और कोरोना बहुत तेजी से फैल रहा है। मुझे उनको (किसानों) भी कोरोना से बचाना है।
चंडीगढ़। कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते मामलों के बीच में केंद्र के तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों संगठनों का पिछले 133 दिनों से आंदोलन जारी है। इसी बीच हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने किसानों के साथ फिर से बातचीत का सिलसिला शुरू किए जाने की वकालत की। उन्होंने कहा कि इसके लिए वह कृषि मंत्री को पत्र लिखेंगे।
इसे भी पढ़ें: किसान नेता राकेश टिकैत को आई शाहीन बाग की याद, सता रहा इस बात का डर
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि आज हरियाणा के बॉर्डर पर किसानों का इतना बड़ा जमावड़ा लगा हुआ है और कोरोना बहुत तेजी से फैल रहा है। मुझे उनको (किसानों) भी कोरोना से बचाना है। मैं केंद्रीय कृषि मंत्री को पत्र लिखने वाला हूं कि बातचीत का सिलसिला दोबारा शुरू किया जा सके।
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार के साथ किसानों संगठनों की 11 दौर की वार्ता बेनतीजा रही है और किसान संगठन अपनी मांगों पर अड़े रहे। उनकी मांग है कि केंद्र सरकार तीनों नए कृषि कानूनों को वापस लें और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) कानून बनाएं।
इसे भी पढ़ें: किसान ने कुछ दिन पहले ही बेची थी जमीन, घर में रखी करोड़ों की रकम ले गए चोर
वहीं, दूसरी तरफ आंदोलन को मजबूती प्रदान करने के लिए किसान संगठनों ने 'मिट्टी सत्याग्रह' की शुरुआत की है। इसके तहत गुजरात, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा समेत 23 राज्यों के 1500 गांवों की मिट्टी लेकर किसान संगठनों के साथी दिल्ली की सीमाओं पर पहुंचे हैं।
आज हरियाणा के बॉर्डर पर किसानों का इतना बड़ा जमावड़ा लगा हुआ है, कोरोना बहुत तेज़ी से फैल रहा है। मुझे उनको(किसानों) भी कोरोना से बचाना है। मैं केंद्रीय कृषि मंत्री को पत्र लिखने वाला हूं कि बातचीत का सिलसिला दोबारा शुरू किया जा सके: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज #COVID19 pic.twitter.com/SiqtGj38Vp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 9, 2021
अन्य न्यूज़