किसान ने कुछ दिन पहले ही बेची थी जमीन, घर में रखी करोड़ों की रकम ले गए चोर

Theft of crores, Shivpuri
दिनेश शुक्ल । Apr 7 2021 7:51PM

पुलिस के अनुसार करैरा तहसील कार्यालय के नजदीक निवास करने वाले किसान जहार सिंह पुत्र धनीराम गुर्जर के यहाँ मंगल-बुधवार की दरम्यानी रात को अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया। जिसमें किसान के यहाँ 01 करोड़ 24 लाख नकद, सोने की एक तोला वजनी दो जोड़ी झुमकी,सोने का मंगलसूत्र एक तोला, 250 ग्राम बजनी चांदी की पायल ले गए।

शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के करैरा तहसील मुख्यालय पर बीती रात एक किसान जहार सिंह पुत्र धनीराम गुर्जर के घर एक करोड़ से ज्यादा की चोरी का मामला सामने आया है। रात के समय चोर किसान के घर में घुसे और एक करोड़ से ज्यादा नगद राशि और सोने-चाँदी के जेबर लेकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि किसान ने कुछ दिन पहले ही अपनी जमीन का सौदा किया था, जिसके बदले में उसे इतनी बड़ी राशि मिली थी।

 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, बादल छाए, बारिश के भी आसार

 ग्रामीण के घर चोरी की इस वारदात के बाद पुलिस अधीक्षक सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। करोड़ों की चोरी के इस मामले में पुलिस जांच मेंं जुट गई है और चोरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार करैरा तहसील कार्यालय के नजदीक निवास करने वाले किसान जहार सिंह पुत्र धनीराम गुर्जर के यहाँ मंगल-बुधवार की दरम्यानी रात को अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया। जिसमें किसान के यहाँ 01 करोड़ 24 लाख नकद, सोने की एक तोला वजनी दो जोड़ी झुमकी,सोने का मंगलसूत्र एक तोला, 250 ग्राम बजनी चांदी की पायल ले गए।

 

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के स्वास्थ्य आग्रह को बताया नौटंकी भरा इवेंट

किसान के घर में हुई चोरी के बाद नगदी को लेकर सवाल खड़े हो रहे है कि इतनी बड़ी राशि किसान के पास आई कहां से तो वही किसान का कहना है कि उसने कुछ दिन पहले ही पूर्व विधायक जसवंत जाटव के भाई और एक अन्य व्यक्ति को अपनी जमीन बेची थी। वही अब इतनी बड़ी राशि नगद रूप से देकर जमीन क्रय करने का मामला भी सवालों के घेरे में है। वही पुलिस पूरे मामले में चुप्पी साधे हुए है। चोरी की इस वारदात पर कोई भी पुलिस अधिकारी खुलकर बोलने को तैयार नहीं है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़