महाराष्ट्र में MVA को लगा बड़ा झटका, समाजवादी पार्टी ने गठबंधन खुद को किया बाहर, अबू आज़मी ने कही बड़ी बात

Abu Azmi
ANI
अंकित सिंह । Dec 7 2024 1:55PM

एमवीए विधायकों द्वारा ईवीएम मुद्दे का हवाला देकर आज शपथ नहीं लेने पर महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी प्रमुख अबू आजमी ने कहा कि हमें इससे क्या लेना-देना- टिकट वितरण के दौरान हमसे संपर्क नहीं किया गया, चुनाव के दौरान किसी भी तरह का कोई समन्वय नहीं था।

महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी को बड़ा झटका देते हुए समाजवादी पार्टी ने गठबंधन से बाहर निकलने का फैसला किया है। समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी ने शनिवार को घोषणा की कि उनकी पार्टी ने हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों में करारी हार के बाद गठबंधन से बाहर रहने का फैसला किया है। महा विकास अघाड़ी ने महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में से 30 पर जीत हासिल की। हालाँकि, उसने 20 नवंबर को हुए राज्य चुनावों में 288 सीटों में से केवल 49 सीटें जीतीं, जिसके नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए गए। 

इसे भी पढ़ें: Maharashtra: विशेष सत्र में शपथ नहीं लेंगे शिवसेना (यूबीटी) के विधायक, आदित्‍य ठाकरे बोले- हमें EVM पर संदेह

शिवसेना (यूबीटी) 20 पर, कांग्रेस 16 पर, एनसीपी (एसपी) 10 पर, समाजवादी पार्टी दो पर विजयी रही। महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में मिली करारी हार के बाद विपक्ष में दरारें पहले ही उभर आई थीं, शिवसेना (यूबीटी) ने कहा कि लोकसभा चुनावों के बाद कांग्रेस अति आत्मविश्वास में आ गई। एमवीए विधायकों द्वारा ईवीएम मुद्दे का हवाला देकर आज शपथ नहीं लेने पर महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी प्रमुख अबू आजमी ने कहा कि हमें इससे क्या लेना-देना- टिकट वितरण के दौरान हमसे संपर्क नहीं किया गया, चुनाव के दौरान किसी भी तरह का कोई समन्वय नहीं था। लेकिन, अगर लोगों में संदेह है तो मैं ईवीएम हटाने का भी सुझाव देता हूं। मैंने शपथ ली है।'

इसे भी पढ़ें: Maharashtra: एकनाथ शिंदे ने भाजपा से फिर की गृह मंत्रालय की मांग, शिवसेना विधायक का दावा

राज्य विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने यह भी दावा किया कि कुछ कांग्रेस नेताओं ने चुनाव जीतने से पहले ही विभागों पर विचार-विमर्श शुरू कर दिया था, जबकि "दस नेता मुख्यमंत्री बनने के इच्छुक थे"। दानवे ने कहा कि अगर उद्धव ठाकरे महा विकास अघाड़ी के मुख्यमंत्री पद के चेहरे होते, तो 2-5 प्रतिशत वोट इसके पक्ष में आते। महाराष्ट्र में केवल दो विधानसभा सीटें आवंटित किए जाने से नाराज समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आजमी ने चुनाव से पहले कांग्रेस पर हरियाणा में अपनी हार से कोई सबक नहीं सीखने की आलोचना की थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़