बाबरी मस्जिद विध्वंस के आरोपी के बेटे के हत्यारे ने पुलिस को चकमा देकर किया आत्मसमर्पण

Crime in Uttar Pradesh
Prabhasakshi
अजय कुमार । Oct 7 2024 3:42PM

उक्त प्रकरण में अब तक तीन आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने सभी फरार हत्यारोपियों के खिलाफ 15-15 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। बता दें दुबौलिया के गौरा-सैफाबाद तटबंध पर सरयू नदी किनारे बीते 26 सितंबर को एक युवक का शव बोरे में मिला था।

लखनऊ। बाबरी मस्जिद विध्‍वंस मामले के आरोपी रहे लक्ष्‍मण सेना के अध्‍यक्ष रमेश सिंह के बेटे शक्ति सिंह की हत्‍या के मुख्‍य आरोपी भाजपा नेता राना नागेश सिंह ने पुलिस को चकमा देते हुए बस्‍ती के सीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया और पुलिस को इस बात की भनक ही नहीं लगी। अब पुलिस कह रही है कि नागेश ने उसी के दबाव में सरेंडर किया है। पुलिस जल्द ही नागेश को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।

उक्त प्रकरण में अब तक तीन आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने सभी फरार हत्यारोपियों के खिलाफ 15-15 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। बता दें दुबौलिया के गौरा-सैफाबाद तटबंध पर सरयू नदी किनारे बीते 26 सितंबर को एक युवक का शव बोरे में मिला था। उसके सिर पर गम्भीर चोट के निशान थे। देर शाम शव की पहचान नगर थाने के रानीपुर निवासी शक्ति सिंह (32) पुत्र रमेश सिंह के रूप में हुई। नगर पुलिस ने गत दिनों ही शक्ति के गुमशुदगी का केस दर्ज किया था। शव मिलने पर शक्ति सिंह के भाई विक्रम प्रताप सिंह ने नगर पुलिस को तहरीर दी थी।

इसे भी पढ़ें: देवी-देवताओं, महापुरुषों का अपमान अस्वीकार्य, दोषियों को मिलेगी सजाः योगी आदित्यनाथ

पुलिस ने भाजपा नेता राना नागेश सिंह, रवि सिंह, शैलेश सिंह और मनोज शुक्ला और कुछ अन्य के खिलाफ अपहरण कर हत्या और शव छिपाने का केस दर्ज किया था। पुलिस ने नामजद आरोपी रवि सिंह, शैलेश सिंह को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। राना नागेश सिंह ने आज सोमवार  को आत्म समर्पण कर दिया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़