राजस्थान के कोटा में सड़क पर कूड़ा फेंकने का विरोध करने वाले बुजुर्ग की हत्या

garbage

राजस्थान के कोटा के एक गांव में अपनी दुकान के सामने सड़क पर कूड़ा फेंकने का विरोध करने पर 68 वर्षीय एक व्यक्ति की हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

कोटा (राजस्थान)। राजस्थान के कोटा के एक गांव में अपनी दुकान के सामने सड़क पर कूड़ा फेंकने का विरोध करने पर 68 वर्षीय एक व्यक्ति की हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। यह घटना रविवार सुबह सांगोद थाना क्षेत्र के राजगढ़ गांव में हुई। पुलिस के मुताबिक पद्म कुमार जैन ने रविवार को सोहनलाल माली उर्फ भूरिया से कहा कि वह उसकी दुकान के सामने कूड़ा न फेंके।

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश चुनाव: कांग्रेस ने 10 लाख रुपये तक का सरकारी इलाज मुफ्त कराने का वादा किया

सांगोद थाने के प्रभारी राजेश सोनी के मुताबिक इसके कुछ समय बाद सोहनलाल ने पद्म कुमार की दुकान पर जाकर उस पर कुदाल से हमला कर दिया। पद्म कुमार के सिर में गंभीर चोट आई। घायल अवस्था में उसे एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां रविवार को ही इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। पोस्टमार्टम के बाद शव को सोमवार को उसके परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत सोहनलाल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़