मुंबई में वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर भारी बारिश से भूस्खलन, यातायात बाधित

Mumbai Landslide

दमकल नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण की ओर जाने वाले यातायात को दूसरी ओर परिवर्तित कर दिया गया है और सड़क से मलबा हटाने का काम जारी है।

मुम्बई। उपनगर कांदिवली में पश्चिमी एक्सप्रेस राजमार्ग (डब्ल्यूईएच) पर मंगलवार सुबह भूस्खलन से पश्चिमी उपनगर से दक्षिणी मुम्बई की ओर यातायात बाधित रहा। दमकल नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। अधिकारी ने कहा, ‘‘ हमें सुबह करीब सात बजे अली यावर जंग मार्ग (पश्चिमी एक्सप्रेस राजमार्ग) पर मलबा होने की जानकारी देने के लिए फोन आया।’’ डब्ल्यूईएच एक प्रमुख मार्ग है, जो दहिसर से मुम्बई में उपनगरीय बांद्रा तक फैला है। 

इसे भी पढ़ें: भारी बारिश से मुंबई पानी-पानी, लोकल ट्रेन सेवाएं बाधित 

अन्य एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण मुम्बई की ओर जाने वाले इलाके में यातायात प्रभावित है। रोजाना वहां से आने-जाने वाले लोगों और आपात सेवाओं में जुटे लोग भी काफी प्रभावित हो रहे हैं क्योंकि अधिकारियों ने सड़क से मलबा हटाने के लिए सड़क के एक हिस्से को बंद कर दिया है। वहां मलबे में फंसी एक कार को भी निकाला गया। 

इसे भी पढ़ें: UP में झमाझम बरसा पानी, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में मूसलाधार बारिश की जताई संभावना ! 

दमकल नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण की ओर जाने वाले यातायात को दूसरी ओर परिवर्तित कर दिया गया है और सड़क से मलबा हटाने का काम जारी है। मुम्बई और उसके निकटवर्ती इलाकों में सोमवार रात से ही भारी बारिश जारी है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार अगले दो दिनों तक ऐसे ही भारी बारिश जारी रहने की संभावना है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़