मुलायम ने दाखिल किया नामांकन, कहा- समाजवादी पार्टी को मिलेगा बहुमत
अंकित सिंह । Apr 1 2019 2:02PM
मुलायम के नामांकन के समय सपा अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी मौजूद रहे। इस मौके पर मलायम के साथ चार प्रस्तावक भी मौजूद रहें, जिसमें बसपा का जिलाध्यक्ष भी शामिल हैं।
समाजवादी पार्टी के संरक्षक और दिग्गज नेता मुलायम सिंह यादव आज मैमपुरी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस चुनाव में समाजवादी पार्टी को बहुमत मिलेगा। प्रधानमंत्री बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं इस रेस में नहीं हूं। मैं फिलहाल सपा का उन्नीदवार हूं और चुनाव बाद इस पर फैसला लिया जाएगा।
Mulayam Singh Yadav: I have filed the nomination (from Mainpuri Lok Sabha constituency). pic.twitter.com/SVwDRdzMwL
— ANI UP (@ANINewsUP) April 1, 2019
मुलायम के नामांकन के समय सपा अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी मौजूद रहे। इस मौके पर मलायम के साथ चार प्रस्तावक भी मौजूद रहें, जिसमें बसपा का जिलाध्यक्ष भी शामिल हैं। इससे पहले मुलायम के भाई और समाजवादी पार्टी से बगावत कर चुके शिवपाल यादव ने उनसे मुलाकात की।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़