मुकुल रॉय ने चुनावी शपथपत्र में नारद मामले में आरोपी होने की बात छुपाई: तृणमूल

Trinamool

तृणमूल कांग्रेस ने बुधवार को आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में हाल में हुए विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन भरते समय भाजपा उपाध्यक्ष एवं राज्य के विधायक मुकुल रॉय ने अपने शपथपत्र में इस बात को छुपाया कि वह नारद स्टिंग टेप मामले में आरोपी हैं।

कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस ने बुधवार को आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में हाल में हुए विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन भरते समय भाजपा उपाध्यक्ष एवं राज्य के विधायक मुकुल रॉय ने अपने शपथपत्र में इस बात को छुपाया कि वह नारद स्टिंग टेप मामले में आरोपी हैं। तृणमूल प्रवक्ता कुणाल घोष ने आरोप लगाया कि एक अन्य भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी ने अपने हलफनामे में नारद मामले का जिक्र किया, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि किन धाराओं के तहत इसे दर्ज किया गया था।

इसे भी पढ़ें: भारत ने कोविड-19 से निपटने के प्रयासों को संयुक्त राष्ट्र गोलमेज सम्मेलन में किया रेखांकित

सीबीआई ने सोमवार को पश्चिम बंगाल के दो मंत्रियों फरहाद हकीम तथा सुब्रत मुखर्जी, तृणमूल कांग्रेस विधायक मदन मित्रा तथा पूर्व पार्टी नेता शोभन चटर्जी को नारद मामले की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया था, लेकिन मामले के आरोपियों रॉय और अधिकारी को गिरफ्तार नहीं किया गया। घोष ने कहा , ‘‘उम्मीदवार के लिए उसके खिलाफ दर्ज मामलों का हलफनामे में जिक्र करना आवश्यक है। मुकुल रॉय ने अपने हलफनामे में नारद मामले को पूरी तरह छुपाया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़